एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के स्वर्ण जयंती छात्रावास परिसर में वृक्षारोपण सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को एन सी सी व रोवर्स-रेंजर्स के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षकों, कैडेटों व रोवर्स रेंजर्स ने पौधे लगाकर वातावरण को शुद्ध रखने के लिए उनके संरक्षण का संकल्प लिया।
        वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर के सिंह ने पौधे लगाकर किया। उन्होंने एन सी सी के कैडेटों व रोवर्स रेंजर्स का आह्वान करते हुए कहा कि एक पेड़ 10 पुत्रों के समान होता है। इसलिए पेड़ लगाना ही महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि उनका संरक्षण भी आवश्यक है। इस दौरान महाविद्यालय के मुख्य नियंता डॉ पी के सिंह,एन एस एस के नोडल अधिकारी डॉ आर के पाण्डेय ,इग्नू के कोऑर्डिनेटर डॉ जे पी पाण्डेय ,बीएड विभाग के एसोसिएट प्रोफेसरडॉ एस पी मिश्र, शिक्षाशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ डी के मौर्य,एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजीव रंजन,रेंजर्स प्रभारी डॉ अनामिका सिंह, डॉ आशीष लाल,डॉ आलोक शुक्ल ने भी पीपल, पाकड़, बरगद,गुलमोहर ,सहजन व अमलतास आदि के वृक्ष लगाए।।
कार्यक्रम के आयोजक एन सी सी के प्रभारी डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ने अतिथियों का स्वागत किया तथा रोवर्स प्रभारी डॉ के के सिंह ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
         इस अवसर पर कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए एन सी सी कैडेटों व  रोवर्स-रेंजर्स  ने भी वृक्षों के संरक्षण का संकल्प लिया।
आनंद मिश्र 
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने