बलरामपुर
*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर हेमंत कुटियाल के निर्देश एवं अपर पुलिस अधीक्ष अरविंद मिश्र के पर्यवेक्षण* में दिनांक:- 17.07.2021 को कोविड -19 के बढ़ते संक्रमण एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद बलरामपुर के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष मय पुलिस फोर्स द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए पैदल गश्त किया गया ।
पैदल गश्त के *दौरान चौराहों, मार्केट, भीड़-भाड़ वाली जगहों आदि पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों/वस्तुओं* की गहनता से चेकिंग की गई तथा  यातायात नियमों, *मास्क का प्रयोग करने (कोविड-19 के दृष्टिगत)* के सम्बन्ध में लोगो को जागरूक किया गया ।
बड़े प्रतिष्ठानों/ आभूषण व्यवसायियों से अपने प्रतिष्ठानों के अंदर एवं बाहर *सीसीटीवी* कैमरे लगाने की अपील की गई।

जनपद के होटल व्यवसायियों से बात कर *बिना आईडी प्रूफ के किसी को कमरा न देने, व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर तत्काल पुलिस को सूचित* करने के निर्देश दिए गए।

सड़कों के किनारे अवैध रूप से पटरियों पर *अतिक्रमण किये हुए दुकानो* को हटवाया गया तथा भविष्य में अतिक्रमण करने पर आवश्यक विधिक *कार्यवाही* की चेतावनी दी गई।

  आनंद मिश्र 
   *बलरामपुर*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने