NCR News:दिल्ली में दूसरे राज्यों से रोजी रोटी कमाने आने वाले प्रवासियों और गरीब शहरियों को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) अब किराए पर भी घर उपलब्ध कराएगा। दिल्ली मास्टर प्लान-2021 में अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्पलेक्स (एआरएचसी) योजना को डीडीए ने शामिल किया था। मंगलवार को इस महत्वपूर्ण योजना को अंतिम मंजूरी मिल गई।डीडीए के अध्यक्ष उपराज्यपाल अनिल बैजल के नेतृत्व में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए प्राधिकरण की महत्पूर्ण बैठक की गई थी। इसमें डीडीए उपाध्यक्ष अनुराग जैन के साथ-साथ प्राधिकरण के सदस्य विधायक विजेंदर गुप्ता, सोमनाथ भारती, ओपी शर्मा, उत्तरी निगम पार्षद आदेश कुमार गुप्ता और दक्षिणी निगम पार्षद कैलाश सांकला भी शामिल थे।एआरएचसी योजना के तहत डीडीए शहरी प्रवासियों और शहरी गरीबों के लिए मजबूत, टिकाऊ और किफायती रेट पर उपलब्ध होने वाले किराए के घर बनाकर देगा। भारत सरकार के एआरएचसी योजना के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए डीडीए किराए पर उपलब्ध कराए जाने वाले घरों को बनाएगा। प्राधिकरण ने 18 मार्च की बैठक में ही इस फैसले को अंतिम रूप दे दिया था। अब डीडीए से मंजूरी के बाद इसे केंद्रीय आवासीय और शहरी कार्य मंत्रालय के पास अंतिम अधिसूचना के लिए भेजा जाएगा। स्वीकृत मानदंडों के अनुसार रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में सभी सामान्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसमें सिंगल और डबल बेडरूम होंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know