पुराने प्रधानों ने नए प्रधानों को उपलब्ध कराए अभिलेख
गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरों)
अम्बेडकरनगर। जिले की सभी प्रधानों को ग्राम पंचायत से संबंधित अभिलेख और संपत्ति हस्तगत हो चुके हैं।अभिलेखों के साथ उपकरण फर्नीचर हैंड ओवर हो चुका है। कतिपय जिलों से पूर्व प्रधानों की मनमानी की आ रही शिकायतों के विपरीत इस जिले में ऐसा कुछ नहीं है।
कतिपय शिकायतों के अनुसार पूर्व प्रधान कंप्यूटर, लैपटॉप और फर्नीचर नये प्रधानों को हैंडओवर नहीं कर रहे हैं। यह भी बताया जाता है कि प्रधानों को जो लैपटाप मिला था उससे पूर्व प्रधानों के बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। इससे फंसे कप्यूटर-लैपटॉप नए प्रधानों को हैंड ओवर नहीं हो पा रहे हैं। इसके विपरीत इस जिले में सभी पूर्व प्रधानों ने हैंड ओवर कर दिया है। जिला पंचायत राज अधिकारी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि जिले में इस तरह की कोई शिकायत नहीं है। खुद 902 ग्राम पंचायतों का ब्यौरा प्राप्त किया है। उसके अनुसार जिले में पूर्व प्रधानों की ओर से कोई मनमानी नहीं की गई है। वर्तमान प्रधानों को सब कुछ हस्तगत किया जा चुका है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा कि फिर भी अगर कहीं से किसी प्रकार की शिकायत मिली तो पूर्व प्रधान के खिलाफ सीधे मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know