जौनपुर : जौनपुर सहित प्रदेश के नौ मेडिकल कालेजों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों लोकार्पण की खबर के बाद राजकीय मेडिकल कालेज सिद्दीकपुर में भी तैयारियां तेज हो गई हैं। बचे कार्यों को दिन-रात काम कराकर पूरा कराया जा रहा है। नए सत्र से एमबीबीएस की प्रथम बैच शुरू करने का लक्ष्य है। इसको लेकर 70 फीसद फैकल्टी का चयन भी पूर्ण हो चुका है। वहीं ओपीडी के लिए चिकित्सकों की टीम जिला चिकित्सालयों में पहले से ही डेरा डाल चुकी है।

2015 में समाजवादी पार्टी के मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मेडिकल कालेज की जिले को सौगात दी थी। इसकी ओपीडी एक वर्ष में नवंबर 2016 में चालू करने का तत्कालीन सरकार ने दावा किया था। सरकार ने इसके निमार्ण के लिए 554 करोड़ रुपये अनुमानित लागत तय किया। इसके सापेक्ष अभी तक करीब 250 करोड़ से अधिक का भुगतान कार्यदाई संस्था राजकीय निर्माण निगम आजमगढ़ को किया जा चुका है। वहीं काम 50 फीसद से अधिक बताया जा रहा है। काम में देरी का कारण कार्यदाई संस्था के अधीन काम करने वाली कंपनियों टाटा व बालाजी के बीच विवाद भी रहा है। हालांकि अब जरूरी कार्यों को पूरा कराने को लेकर गति बढ़ा दी गई है। चिकित्सकों की पहले ही बुलाई गई टीम

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने राजकीय मेडिकल कालेज सिद्दीकपुर का भवन न तैयार होने पर जिला चिकित्सालय में एक माह पहले ही चिकित्सकों की टीम बुलाकर ओपीडी शुरू करा दी है। कालेज के नियुक्त प्रिसिपल व 19 चिकित्सक आकर ओपीडी कर रहे हैं। जिससे चिकित्सकीय टीम होने पर भवन निर्माण में तकनीकी बाधाओं को दूर किया जा सके। अधिकारियों के अनुसार कुल 50 फैकेल्टी की आवश्यकता होगी। इसमें से 70 फीसद की भर्ती हो चुकी है तो शेष का चयन वार्किंग इंटरव्यू के जरिए होगा। बोले जिम्मेदार..

मैंने भी अखबारों में पढ़ा है कि राजकीय मेडिकल कालेज सिद्दीकपुर का लोकार्पण पीएम करेंगे। फिलहाल अभी कोई तिथि नहीं प्राप्त हुई है। काम तेजी से हो रहा है। किसी प्रकार की कोई कमी न रह जाए, इसका ध्यान दिया जा रहा है। नए सत्र से एमबीबीएस पाठ्यक्रम की प्रथम बैच शुरू करने का लक्ष्य है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने