साहब खतरे में हैं जान बचने का उपाय करिए 

         गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरों)
अम्बेडकरनगर। गली में खड़े पोल। रघुराजीपुरम की सबसे बड़ी पहचान है। इसी मोहल्ले में सांसद का आवास है। बिना टोटी का नल इंद्रलोक कालोनी की पहचान है। इस मोहल्ले में पूर्व सांसद और पूर्व जिला पंचायत का आवास है। गलियों में विद्युत तारों का फैला संजाल कृष्णानगर की पहचान है। इस मोहल्ले में पूर्व कैबिनेट मंत्री का आवास है। सिर की ऊंचाई के बराबर लटक रहे केबिलों का संजाल कचेहरी रोड की पहचान है। इसी रोड पर भाजपा का जिला कार्यालय अटल भवन है।
यह सच जिला मुख्यालय नगर अकबरपुर की रिहायशी कालोनियों का है। नाम भले इंद्रलोक है लेकिन दशा गांवों से भी बदतर है। हर तरफ हादसे को आमंत्रण देते विद्युत पोल और सिर की ऊंचाई से भी नीचे खींचे गए बिजली सप्लाई के तार हैं। इससे वे रिहायशी कालोनियां भी अछूती नहीं है जिसमें पूर्व मंत्री से लेकर विभागों के अफसर तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष से लेकर पूर्व सांसद तक के आवास हैं। कई ऐसे भी पोल हैं जो छतों के सहारे खड़े हैं और दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे हैं। हालांकि हाल के दिनों में विद्युत विभाग ने बड़े पैमाने पर पोल बदलने, सही करने और तार बदलने का कार्य किया है मगर अभी भी कई स्थानों पर झुके पोल और ढीले तार दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे है। कचेहरी रोड यानि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग जिला भाजपा का जिला कार्यालय है इसकी बानगी है। गीता काम्पलेक्स के सामने दर्जनों केबिल सिर की ऊंचाई के बराबर खींची हुई है। श्यामू राजभर, कृष्णा, राम अभिलाख व अन्य ने ढीले तारों को सही कराने की तांग की है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने