उतरौला (बलरामपुर) क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए बुधवार 28जुलाई2021 को ग्राम हुसैनाबाद तथा श्रीदत्तगंज बाजार में शिकायत निवारण महा शिविर का आयोजन किया जाएगा। 
कैंप में बिल, मीटर आदि से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।
विद्युत उपखंड अधिकारी प्रशांत शेखर श्रीवास्तव ने बताया कि ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर विद्युत शिकायत निवारण महा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें उपभोक्ताओं की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा। 
पुराने कनेक्शनों संबंधी समस्याओं का निस्तारण भी मौके पर विभागीय अधिकारियों के द्वारा किया जाएगा।
अवर अभियंता गैड़ास बुजुर्ग प्रवेश कुमार ने कहा कि विद्युत उपभोक्ता बुधवार को हुसैनाबाद बाजार में मेगा कैम्प में पहुंच कर अपने विद्युत बिलों को जमा, नये संयोजन संबंधित,विद्युत बिलों में सुधार तथा अन्य समस्याओं का निस्तारण मौके पर करा सकते हैं। 
वैधानिक कारवाही से बचने के लिए बुधवार को आयोजित होने वाले मेगा कैंप में विद्युत उपभोक्ता पहुंचने तथा शिविर का लाभ उठाने की अपील की गई।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने