जौनपुर: जन शिक्षण संस्थान मुख्यालय पर शुक्रवार को स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ संस्थान की निदेशक श्रीमती सुधा सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे लिए अनिवार्य है। स्वच्छता से ही समृद्धि आती है। अगर हमारे आस-पास साफ-सफाई न रहे, तो हमारा मन उत्साहित नहीं रहता है। जिसके चलते हम अपने कार्य में सौ प्रतिशत नहीं दे पाते हैं। लिहाजा हमारी प्रगति रुक जाती है। इसी क्रम में कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश पांडेय ने पखवाड़े भर चलने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के अनुसार कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जाएगा। कार्यक्रम में जहां समुदाय की भागीदारी करनी है वहीं संस्थान ने यह निर्णय लिया है कि जो प्रशिक्षण केंद्र संचालित है वहां पर प्राथमिकता के आधार पर कार्यक्रम किए जाने है। स्वच्छता जागरूकता, पर्यावरण जागरूकता, शौचालय का शत-प्रतिशत उपयोग एवं वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूक करना आदि। कार्यक्रम अधिकारी अवधेश श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छता हमारी अपनी जिम्मेदारी होती है। संचालन सहायक कार्यक्रम अधिकारी विनोद मिश्र ने किया। निदेशक ने स्वच्छता की शपथ दिलाई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know