खाद्यान्न वितरण में की जा रही धांधली को लेकर हुई जांच।
फखरपुर बहराइच
विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत अजीजपुर के कोटेदार प्रेमचंद्र गौर द्वारा मसीन पर अगूंठा लगवाने पर बीस रूपए लिए जाने खाद्यान्न वितरण में पर यूनिट एक किलोग्राम राशन काटने व घाटतौली करने तथा दुकान पर ग्रामीणों को गाली गलौज देने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा माननीय जिला अधिकारी बहराइच माननीय जिला पूर्ति अधिकारी तथा माननीय उप जिलाधिकारी कैसरगंज को करीब 20 दिन पहले लगभग डेढ़ सौ ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर दिया था जिस पर बीते मंगलवार को नायब तहसीलदार अनामिका वर्मा एवं सप्लाई स्पेक्टर फखरपुर द्वारा गांव पहुंचकर जांच की गई जांच में गांव सभा के सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित हुए सभी ने अपना अपना बयान नोट करवाया ग्रामीणों ने जांच अधिकारियों से तत्काल दुकान हटाये जाने की मांग रखी अंत्योदय कार धारको ने बताया कि खाद्यान्न तो कम मिलता ही है उसके बाद घटतौली भी की जाती है विगत 5 वर्षों से आज तक कोटेदार द्वारा चीनी उपलब्ध नहीं कराई गई है दुकान पर हम लोगों द्वारा यदि कुछ कह दिया जाता है तो गाली गलौज देकर दुकानदार भगा देते हैं ग्रामीणों का यह भी कहना था कि अंगूठा चार 6 दिन पहले लगवा लिया जाता है फिर मनमाने तरीके से गल्ला वितरण किया जाता है।
हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know