अंबेडकर नगर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अम्बेडकर नगर ज़िले के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक अकबरपुर नगर के अशोक स्मारक पीजी कॉलेज सोमवार को हुई जिसमें नौ जुलाई एबीवीपी स्थापना दिवस को होने वाले कार्यक्रम पर चर्चा हुई एबीवीपी अवध प्रांत मत्री अंकित शुक्ला ने कहा कि इस इस बार विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में भव्य तरीके से मनाया जाएगा हम नहीं करते हैं उपदेश - सिद्धांत और व्यवहार का मूल्यांकन करें तो स्पष्ट होता है कि जहां अन्य संगठनों में सिद्धांतों पर बल होता है, व्यवहार पर नहीं, विद्यार्थी परिषद में सिद्धांत और व्यवहार की एकात्मकता (एकरूपता) देखने को मिलती है। राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अपर्णा मिश्रा ने कहा कि संगठन का अर्थ ' यह निर्धारित करना है कि किसी उद्देश्य या योजना को प्राप्त करने के लिए क्या-क्या क्रियाएँ करनी आवश्यक है तथा इनको ऐसी श्रेणियों मे विभाजित करना है जिन्हें अलग-अलग व्यक्तियों मे सौंपा जा सके।" अयोध्या विभाग संयोजक शशांक कसौधन ने कहा कि हम लोग स्थापना दिवस को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में एबीवीपी के सभी आयामों के माध्यम से मनाएंगे ज़िला संयोजक आकाश पाण्डेय ने कहा कि जिले में सभी नगर इकाइयों पर विद्यार्थी परिषद की स्थापना दिवस राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाई जाएगी बैठक में मुख्य रूप से प्रांत एसएफएस प्रमुख मार्तंड प्रताप सिंह, अतुल सोनी, शिवम त्रिपाठी हिमांशु सिंह अभिषेक दुबे, अंकित सिंह, देवांश पांडे, शिवम पांडे, केतन यादव, उत्कर्ष श्रीवास्तव, राहुल रमन, प्रियम श्रीवास्तव, पुनीत दूबे, धुव्र शर्मा, मोहन तिवारी, नितिन सिंह, राजन सिंह, अनुराग दिक्षित, शिवम् राना, पीयूष यादव, अमन पाण्डेय, आदि कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने