पिपराडाड़ स्थित उप कृषि निदेशक कार्यालय सभागार में शुक्रवार को कॉमन सर्विस सेंटर के साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें एचडीएफसी इरगो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के जिला प्रबंधक विनय कुमार यादव ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पोर्टल में बारे में विस्तार से जानकारी दी। संयुक्त कृषि निदेशक अरविंद कुमार सिंह ने कामन सर्विस सेंटर के प्रतिनिधियों को अधिक से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया। उप कृषि निदेशक अशोक उपाध्याय ने किसान क्रेडिट कार्ड न बनवाने वाले किसानों से कहा यदि वे अपने फसल का बीमा कराना चाहते है तो वे अपने निकटतम बैंकों में अथवा कामन सर्विस सेंटर पहुंचकर आवश्यक दस्तावेज जमाकर फसलों का बीमा करा सकते हैं। कार्यशाला में रामेंद्र शुक्ला, जिला प्रबंधक कॉमन सर्विस सेंटर उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने