तुलसीपुर भाजपा प्रत्याशी अनीता सिंह ने विपक्षी प्रमुख पद के प्रत्याशी विक्की सिंह को दिया समर्थन


बलरामपुर/बलरामपुर जनपद में लगभग 90 प्रतिशत ब्लाक प्रमुख पहले से ही निर्विरोध हो चुके हैं केवल हर्रैया सतघरवा और तुलसीपुर ब्लाकों में ही एक से ज्यादा नामांकन होने के कारण कल चुनाव होना तय माना जा रहा था लेकिन शुक्रवार को हुए ताजा घटनाक्रम में भाजपा के प्रत्याशी ने एक पत्र के माध्यम से भाजपा से बागी होकर प्रमुखी का चुनाव लड़ने उतरे विक्की सिंह के पक्ष में अपने प्रत्याशी को सरेन्डर कराते हुए उनके समर्थन में उतर आए।
बिल्कुल ताजा घटनाक्रम में बलरामपुर जनपद में बाबा योगी आदित्यनाथ जी महाराज के मठ वाले ब्लॉक बलरामपुर के देवीपाटन क्षेत्र तुलसीपुर ब्लाक मे भाजपा प्रत्याशी ने खुद को यह बताते हुए चुनाव से बाहर खींच लिया कि समय और स्थिति ऐसी है कि विक्की सिंह का ही समर्थन उचित है निर्दलीय प्रमुखी का चुनाव लड़ रहे विक्की सिंह के पक्ष में समीकरण बन रहे थे ऐसे में चुनाव लड़ने का मतलब भाजपा को कमजोर करना हुआ। मैं कत्तई भाजपा को हारते हुए नही देखना
चाहता ऐसे में विक्की सिंह का जीतना उचित है।
सपा प्रत्याशी चुनाव न जीत सके इसलिए अनीता सिंह पत्नी राणाप्रताप सिंह ने खुद को चुनाव से बाहर करने का फैसला लिया है।भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी अनीता सिंह के अत्यंत करीबी ने संवाद सूत्र
 से हुई टेलीफोनिक वार्ता में यह कहा है कि वर्तमान परिपेक्ष्य में भाजपा का भगवा परचम तुलसीपुर में फहराना बेहद जरूरी है ऐसे में यह राजनैतिक निर्णय लेना पड़ा। आगामी चुनाव भी भाजपा के ही पक्ष में जायेगा। कभी कभी ऐसे गंभीर निर्णय पार्टी के हित में राजनीति में लेने पड़ जाते हैं।

उमेश चंद्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज़
उत्तर प्रदेश

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने