औरैया // कंचौसी अघोषित बिजली कटौती से मंगलवार को कस्बे के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही चेतावनी दी कि जल्द ही समस्या का समाधान न हुआ तो बड़े पैमाने पर आंदोलन छेड़ा जाएगा सप्ताह भर से असेनी, झींझक व कंचौसी फीडर से अघोषित कटौती जारी है। इससे कंचौसी कस्बे में पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है। ऐसे में इस भीषण गर्मी में लोगों को काफी परेशानी हो रही है। रात में बिजली गुल होने से लोगों को जागकर रात गुजारनी पड़ रही है सुबह के समय बिजली गायब होने से पानी का संकट भी झेलना पड़ रहा है। मोबाइल चार्ज न हो पाने से बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई भी बाधित हो रही है। व्यापार धंधे पर भी बिजली कटौती की मार पड़ रही है लोगों का कहना है कि बिजली के आनेजाने का कोई समय तय नहीं है। इससे ज्यादा परेशानी हो रही है। इससे आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को सड़कों पर प्रदर्शन व नारेबाजी कर विरोध जताया। चेतावनी दी कि कटौती जल्द बंद न हुई तो आरपार का आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान सागर शर्मा, सतीश शर्मा, नसीम खान, अंकुर यादव, सीवी गुप्ता, राजू बाथम व बड़े शर्मा आदि मौजूद रहे। उधर, इस संबंध में एसडीओ दिबियापुर अनुराग पांडेय ने बताया पनकी पावर हाउस से सप्लाई कम मिल रही है। इसलिए कटौती की जा रही है। कुछ दिनों में सप्लाई नियमित हो जाएगी बामुश्किल आठ से दस घंटे ही मिल रही बिजली फफूंद कस्बे में बिजली व्यवस्था बेपटरी होती जा रही है। अघोषित कटौती से लोगों को बामुश्किल आठ से दस घंटे ही बिजली मिल पा रही है इससे इस भीषण गर्मी में लोगों को खासी दिक्कत झेलनी पड़ रही है लोगों ने डीएम से समस्या से निजात दिलाने की मांग की है फफूंद कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र को केशमपुर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति होती है। कस्बे को अभी तक 15 से 18 घंटे बिजली आपूर्ति हो रही थी, जिससे लोगों को राहत थी। रविवार से कस्बे की बिजली आपूर्ति लड़खड़ा गई है। फाल्ट व ट्रिपिंग होने से समस्या बढ़ती जा रही है। हाल यह है कि इन दिनों बामुश्किल आठ से दस घंटे ही बिजली मिल रही है। इससे यहां के लोगों में खासा आक्रोश है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know