उतरौला (बलरामपुर) सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों के बाद भी ट्रैफिक रुल नहीं माने जा रहे हैं। नजीर के तौर पर 22 जुलाई से सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है लेकिन इस पर अमल नहीं हो पा रहा है।
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का जगह जगह दम निकलता नजर आ रहा है।
28जुलाई तक चलने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान को कागजों में ही तवज्जो मिल रही है।आगे निकलने की आपाधापी से अभियान का दम निकल रहा है। विशेष अभियान के सातवें दिन ज्यादातर बाइक सवार बगैर हेलमेट में नजर आये।शहर में बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था के पीछे ई-रिक्शा का बेतहाशा संचालन भी माना जा रहा है।हर रास्ते पर इनकी बड़ी आमद देखने को मिल रही है।जो बेतरतीब ढंग से चौराहों के इर्द-गिर्द खड़े होने से जाम की स्थिति खड़ी हो रही है।
गोंडा मोड़,हाटन रोड, राजकीय बालिका इंटर कालेज के सामने,श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर लगी ट्रैफिक वाहन चालकों की मनमानी का शिकार होता जा रहा है।इन स्थानों पर वाहन चालक दायें बायें का भेद भूलकर लोग धड़ल्ले से ट्रैफिक नियमों का उल्लघंन करते देखे जा सकते हैं।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know