अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जलालपुर नगर की नवीन नगर कार्यकारिणी की घोषणा नगर के दयानंद आर्य कन्या इंटर कॉलेज जलालपुर में संपन्न हुई जिसमें चुनाव अधिकारी के रूप में मुख्य रूप से जिला सह प्रमुख अनिल श्रीवास्तव उपस्थित रहे , जिसमें आदेश मिश्रा को नगर अध्यक्ष व अमन श्रीवास्तव नगर मंत्री के रूप में निर्वाचित हुए , जिला सह प्रमुख अनिल श्रीवास्तव ने अन्य दायित्वों की भी घोषणाएं की जिसमे नगर सह मंत्री के रूप में आलोक गुप्ता , वैभव उपाध्याय , सौम्या द्विवेदी , प्रियांशु श्रीवास्तव , आलोक सोनी निर्वाचित किए गए इसके अलावा नगर के आयामों में नगर ई एबीवीपी प्रमुख के रूप में संदेश पाण्डेय , नगर स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम के प्रमुख के रूप में आदित्य यादव , व सह प्रमुख के रूप में विजय दुबे , नगर आंदोलन प्रमुख के रूप में शिवम अग्रहरी , नगर स्टूडेंट फॉर डेवलपमेंट आयाम के प्रमुख के रूप में विपुल गुप्ता , नगर खेल आयाम के प्रमुख के रूप में अमन कन्नौजिया , नगर कला मंच आयाम प्रमुख के रूप में अभय प्रताप सिंह , व चार नगर कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित किए गए जिसमें स्वप्निल सोनी , लव विश्वकर्मा, शिवम गुप्ता व कन्नैया लाल गौड़ निर्वाचित किए गए ,
प्रांत स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम के संयोजक मार्तंड प्रताप सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विद्यार्थियों का एकमात्र विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग हमसे हमेशा कुछ न कुछ अपेक्षा करता है आज हम सभी विश्व के सबसे बड़े जिम्मेदार छात्र संगठन के अंग बन चुके हैं और हम सभी अपनी जिम्मेदारी को अच्छे से निभाए , विभाग सह संयोजक अतुल सोनी ने निर्वाचित सभी दायित्वधारियों को बधाई देते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हर वर्ष अपने काम को और तीव्रता देने के लिए नई टीमों का गठन करती है जिससे हम प्रत्येक कैंपस के छात्रों से संपर्क स्थापित कर सके और हमारे विचार प्रत्येक छात्र तक पहुंचे इसलिए अब हम सभी की जिम्मेदारी बढ़ती जा रही है , जिला संयोजक आकाश पांडेय ने बताया कि अभाविप अपने स्थापना काल से ही छात्रों को एक उचित प्लेटफार्म देने का काम करती आ रही है जिससे हम उस छात्र की प्रतिभा को समाज में दिखा सके और अभाविप का प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी को समझता है और वर्ष भर जिम्मेदारी के साथ छात्रों की समस्याओं का समाधान बताता है , छात्रों से संपर्क स्थापित करके और हमारे विचार प्रत्येक छात्र तक पहुंचे इसलिए अब हम सभी की जिम्मेदारी बढ़ती जा रही है , कार्यक्रम में शिशांत कुमार , दिव्यांशु मिश्रा , पुनीत द्विवेदी , आलोक कुमार व मोहित कुमार व अन्य कार्यकर्ता गण भी उपस्थित रहे |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know