उतरौला (बलरामपुर) सरकार द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जहां पर शनिवार रविवार को लाक डाउन लगाकर लोगों को कोरोना गाइड लाइन के नियमों का पालन करने को कहा जा रहा है तो वहीं पर अधिकतर लोग बगैर मास्क लगाये हुए बेवजह इधर उधर घूमते दिखाई दे रहे हैं। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि लोगों को आने वाली तीसरी लहर की चिंता जरा भी नहीं है।
     बताते चलें कि शासन प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को रोकने के अथक प्रयास करते हुए दो दिन का लाक डाउन लगाकर बाजार बंदी करते हुए लोगों को अनावश्यक घर से न निकलने की हिदायत दी है इसके बाद भी अधिकतर लोग न तो मास्क लगा रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रख रहे हैं।कस्बे के बस स्टेशन, अस्पताल,बैंक व विभिन्न चौराहों पर तमाम लोग बगैर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग के देखने को मिल जाएंगे।
 इससे ऐसा प्रतीत होता है कि लोगों को आने वाले कोरोना की तीसरी लहर का कोई भय नहीं है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने