वाराणसी। विशेष न्यायाधीश ( एससी/ एसटी) की अदालत ने कांग्रेस नेता राजीव कुमार राजू को थाने में मारने, पीटने और जाति सूचक शब्द से अपमानित करने में भाजपा नेता समर बहादुर सिंह, राजेंद्र सिंह व धीरेंद्र सिंह के खिलाफ फूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। फूलपुर के गजोखर निवासी राजीव कुमार राजू ने 156 ( 3) के तहत कोर्ट में आवेदन दिया था। आरोप लगाया कि किसानों के धरना प्रदर्शन को देख वह थाने के सामने रूके। किसानों की बात सुन रहे थे। तभी किसानों को पुलिस ने डंडा फटकार कर भगा दिया और उन्हें पकड़ कर हवालात में डाल दिया। थाने पर पहुंचे भाजपा नेता समर बहादुर सिंह, राजेन्द्र सिंह, धीरेंद्र सिंह व अन्य अज्ञात की शह पर पुलिस ने जमकर पिटाई की। इससे प्रार्थी बेहोश हो गया और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती हुआ। पुलिस अधिकारियों के यहां शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर कोर्ट की शरण ली।
भाजपा नेताओं पर केस दर्ज करने का आदेश
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know