नौ ब्लाक खंडो में से सपा ने छः विकास खण्डों अपने ब्लाक प्रमुख प्रत्याशियों के नामों की घोषणा
गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरों)
अम्बेडकर नगर, 6 जुलाई। प्रमुखक्षेत्र पंचायत के चुनाव की तिथि घोषित हो जाने के बाद जहां भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों के चयन को लेकर माथापच्ची कर रही है वंही समाजवादी पार्टी भारतीय जनता पार्टी से काफी आगे देखी जा रही है । समाजवादी पार्टी ने लगभग 3 सप्ताह पूर्व ही पांच विकास खंडों के प्रमुख, क्षेत्र पंचायत प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए थे। मंगलवार को एक और विकासखंड के प्रत्याशी का नाम घोषित कर दिया गया है। कुल मिलाकर 9 विकास खंडों में से समाजवादी पार्टी ने छह विकास खण्डों में अपने प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया है।समाजवादी पार्टी ने कटेहरी विकासखंड से रघुविंदर सिंह यादव , भीटी विकास खंड से श्रीमती निर्मला सिंह, रामनगर विकासखंड से विकास यादव, जहांगीरगंज विकासखंड से श्रीमती मीरा देवी, अकबरपुर विकासखंड से श्रीमती देविका वर्मा तथा जलालपुर विकास खण्ड से राजेश कुमार गौतम को प्रत्याशी घोषित किया गया है। इसके विपरीत भारतीय जनता पार्टी किसी भी विकास खण्ड से अपना प्रत्याशी सामने नही ला सकी है। प्रमुख पद के लिए अपना प्रत्याशी सामने लाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेता मंगलवार को दिन भर बैठक करते रहे।माना जा रहा है कि देर शाम तक कुछ विकास खण्डों के प्रत्याशियों के नाम सामने आ सकते हैं। सूत्रों के अनुसार बसखारी व रामनगर विकास खण्ड के प्रत्याशियों के नाम भाजपा लगभग तय कर चुकी है जिस पर अंतिम मुहर लगना बाकी है। हैरत इस बात को लेकर है कि अब मतदान के लिए महज तीन दिन ही शेष बचे हैं और चौथे दिन मतदान होना है तो भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी इतने अल्प समय मे क्षेत्र पंचायत सदस्यों से मुलाकात कैसे कर सकेगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know