आलापुर तहसील क्षेत्र के चूहड़पुर निवासी किसान रामधनी यादव के पुत्र उमेश यादव का चयन दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम विभाग में सब डिविजनल आफिसर के पद पर हुआ है उनके चयन से उनके परिवार के साथ ही क्षेत्र एवं ग्रामवासियों में खुशी की लहर दौड़ गयी । उमेश ने अपने सफलता श्रेय अपने माता पिता बड़े भाई डॉ.रामकेश यादव भाभी डॉ.संध्या यादव तथा गुरुजनों को दिया है ।उमेश के छात्र जीवन मे उनके साथ पढ़ने वाले समाजवादी लोहिया वाहिनी के नि.जिला उपाध्यक्ष/आईटी सेल प्रभारी विश्वनाथ यादव ने उनके चयन पर खुशी ब्यक्त करते हुए बताते है कि उमेश शुरू से होनहार छात्र थे उनकी प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय असनारे से 6 से 8 वीं तक चित बहाल आदर्श बालिका विद्यालय पूरनपुर और 9 से 12 तक राष्ट्रीय इंटर कॉलेज तेंदुआईकला में हुई फिर उसके बाद IIT करने वह कानपुर चले गए वही पर वह एम टेक IIT कानपुर से किया इस मौके पर जयप्रकाश यादव अखिलेश प्रजापति योगेंद्र यादव दानबहादुर यादव जीतबहादुर यादव श्री माधव यादव श्री प्रकाश यादव चंदन यादव सौरभ यादव आदि ने खुशी व्यक्त किया।
अम्बेडकर नगर के आलापुर तहसील क्षेत्र के चूहड़पुर निवासी एक किसान के बेटे ने हरियाणा में बिजली विभाग में एस डी ओ के पद पर चयनित होकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know