उतरौला (बलरामपुर) बकरा ईद त्यौहार के मद्देनजर बकरों की खरीद फरोख्त तेज हो गई है। क्षेत्र के हाट बाजारों में बकरों की खेप उतरने लगी है।
बकरीद त्यौहार को लेकर बकरों की खरीदारी जोर पकड़ ली है महुवा बाजार, हासिमपारा, गैड़ास बुजुर्ग,पेहर बाजार, महदेइया बाजार, उतरौला बरदही बाजार व पकड़ी बाजार में लगने वाले हाट बाजारों में बिक्री के लिए भारी मात्रा में बकरे देखे गए। जहां पर खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी रही।बकरा व्यापारियों द्वारा बहराइच, मनकापुर,हल्लौर मुसाहेब गंज आदि जगहों से खरीदी कर पीकप व डीसीएम के माध्यम से क्षेत्र के हाट बाजारों में बकरों की खेप बिक्री के लिए उतार रहे हैं।
महंगाई के चलते बाजार में एक एक बकरा 10 हजार रुपए से लेकर 40हजार रुपए तक बेचे जा रहे हैं खूब सूरत दिखने के कारण सबसे अधिक दाम बर्रैया प्रजाति के बकरों की लग रही है। पिछले दो वर्षों से मंडी में बड़े जानवरों की कुर्बानी प्रतिबंधित होने के चलते बकरों के दामों बेतहाशा वृद्धि हुई है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know