जनपद मुख्यालय पर बने काशीराम कॉलोनी से हटाए जाएंगे अवैध कब्जे दार

            गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरो

अंबेडकरनगर। अकबरपुर नगर अंतर्गत अलग अलग क्षेत्रों में स्थित पांच कांशीराम आवासीय कॉलोनी में अवैध ढंग से रह रहे लोगों पर गाज गिर सकती है। लंबे समय से कांशीराम अवासीय कॉलोनी में जमे अवैध कब्जेदारों को शीघ्र ही आवास से बेदखल किया जाएगा। इसके लिए संबंधित का चिह्नांकन किया जा रहा है, जो लंबे समय से अवैध ढंग से संबंधित आवास में रह रहे हैं। एसडीएम सदर मोईनुल इस्लाम ने नगर पालिका परिषद अकबरपुर को पत्र भेजकर निर्देशित किया है कि कांशीराम आवासीय कॉलोनी में रह रहे व्यक्तियों का सत्यापन कराया जाए। ऐसे व्यक्तियों का चिह्नांकन किया जाए, जो अवैध ढंग से रह रहे हैं।
आर्थिक रूप से कमजोरों व छप्परनुमा घर में रह रहे व्यक्तियों को पक्के आवास का सपना पूरा हो, इसके लिए बसपा शासनकाल में कांशीराम शहरी आवासीय कॉलोनी की स्थापना की गई थी। योजना के तहत अकबरपुर नगर क्षेत्र में कुल पांच कांशीराम शहरी अवासीय कॉलोनी स्थापित है। इसमें कटरिया याकूबपुर, निबियहवा पोखरा, रतनपुर, शिवबाबा व गोविंद गनेशपुर में कांशीराम आवासीय कॉलोनी बनी है। तमाम जरूरी प्रक्रिया के बाद पात्रों को आवास भी आवंटित कर दिया गया। यह अलग बात है कि जिन्हें आवास का आवंटन किया गया है, उनमें से तमाम ऐसे हैं, जो अपने आवास में रहने के लिए गए ही नहीं। नतीजा यह रहा कि ऐसे आवासों में दूसरे लोग अवैध ढंग से रहने लगे।इसकी शिकायत जिम्मेदारों से कई बार की भी गई, लेकिन कभी इसे लेकर गंभीरता नहीं दिखाई गई।
इस बीच गत सोमवार को टांडा नगर के सिकंदराबाद स्थित कांशीराम आवासीय कॉलोनी में अवैध ढंग से रह रहे लोगों को एसडीएम टांडा अभिषेक पाठक के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नगर पालिका कर्मचारियों ने आवास से बाहर किया । दो दिन तक चले इस अभियान से संबंधित लोगों में हड़कंप मच गया था। इस कार्रवाई के बाद अब अकबरपुर तहसील क्षेत्र में स्थित पांच कांशीराम आवासीय कॉलोनी में अवैध ढंग से रह रहे लोगों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है।
सत्यापन के बाद होगी कार्रवाई
अकबरपुर तहसील क्षेत्र के अलग अलग क्षेत्रों में स्थापित कांशीराम आवासीय कॉलोनी में रह रहे व्यक्तियों के सत्यापन का कार्य शीघ्र ही शुरू होगा। इसके लिए एसडीएम सदर मोईनुल इस्लाम ने अकबरपुर नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी को पत्र भेजकर निर्देशित किया कि कांशीराम शहरी आवासीय कॉलोनी में रह रहे लोगों का सत्यापन कराया जाए। यदि कोई अवैध ढंग से इसमें रह रहा हो, तो उसे आवास खाली करने के लिए नोटिस जारी किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। सत्यापन का कार्य कराकर इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराया जाए।
शीघ्र शुरू होगा सत्यापन
कांशीराम शहरी आवासीय कॉलोनी में रह रहे व्यक्तियों के सत्यापन के लिए अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद अकबरपुर को निर्देशित किया गया है। शीघ्र ही सत्यापन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। सत्यापन का कार्य पूरा होने के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।-मोईनुल इस्लाम, एसडीएम सदर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने