बुधवार को दो बच्ची समेत छह लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि 13 साल और 15 साल की एक-एक बच्ची का रिकॉर्ड स्वास्थ्य विभाग को नहीं मिल पा रहा है। उनके मोबाइल नंबर पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा है।स्वास्थ्य विभाग को मिली 5911 सैंपल की रिपोर्ट में बाबतपुर एयरपोर्ट, बिरदोपुर, स्वास्तिक रेजिडेंसी में संक्रमित मरीज मिले हैं। बुधवार को होम आइसोलेशन में 13 लोग स्वस्थ हुए और एक मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुआ। जिले में कुल 82,269 संक्रमित मरीजों में 81,367 डिस्चार्ज हो चुके हैं। 773 की मौत के बाद अब केवल 129 एक्टिव मरीज हैं। उधर बुधवार को जिले में 5 वर्ष तक के 178 बच्चे, 6 से 12 वर्ष के 225 और 13 से 18 वर्ष वाले 255 बच्चों की जांच की गई
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know