NCR News:धौज थानाक्षेत्र के गांव कुरैशीपुर में एक लुटेरे को पकड़कर ला रही क्राइम ब्रांच एनआईटी की टीम पर बदमाश के परिजनों और ग्रामीणों ने हमला बोल दिया और पकड़े गए लुटेरे को पुलिस से छुड़ा ले गए। इस घटना में क्राइम ब्रांच के ASI समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। हमलावरों ने पुलिस टीम को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। यही नहीं पुलिस के चंगुल से छूटे लुटेरे ने घर में रखे तमंचे से पुलिस पार्टी पर गोली भी चलाई। लुटेरे को पकड़ने गयी पुलिस टीम को जान बचाकर भागना पड़ा। इस मामले में क्राइम ब्रांच के जांच अधिकारी की शिकायत पर धौज थाना पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। लेकिन अभी तक हमलावरों को पकड़ा नहीं जा सका है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच एनआईटी ने सोने की चेन लूट के एक मामले में गांव फतेहपुरतगा निवासी बदमाश मुस्तकीम पुत्र यकीन को जून में गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में मुस्तकीम ने बताया था कि उसने चेन अपने गांव के रहने वाले इरफान को बेच रखी है। आरोपी मुस्तकीन की निशानदेही पर आरोपी इरफान को गिरफ्तार किया। आरोपी इरफान ने पूछताछ में बताया कि उसने चेन गांव कुरेशीपुर निवासी जब्बार पुत्र जाकिर और उसके दोस्त पलवल निवासी कृष्ण को बेच दी थी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know