भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह ने शुक्रवार को यहां कहा कि केन्द्र सरकार पांच अगस्त से अन्न महोत्सव शुरू करने जा रही है। महोत्सव के दौरान देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जाएगा। शुरुआत के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के लोगों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे।प्रदेश प्रभारी शुक्रवार को रोहनिया स्थित पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय में बनारस, जौनपुर और गाजीपुर के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों से महोत्सव को प्रभावी बनाने के लिए उसके प्रचार में जुटने को कहा ताकि अधिक से अधिक लाभार्थीयों को लाभ मिल सके।

प्रदेश प्रभारी ने सांसद, विधायकों, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी, नगर पालिका व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं महापौर के साथ बैठक में केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं का फीडबैक लिया। आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी खीची। सांसद, विधायकों की गोद ली गई पीएचसी पर अब तक के सुधार, मेडिकल उपकरण आदि के साथ जिलों में कोरोना टीकाकरण एवं पौधरोपण का फीडबैक भी लिया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने