• इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज माइक हैंड्रिक का निधन 
  • इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज माइक हैंड्रिक का मंगलवार को निधन हो गया। उन्होंने 72 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। इंग्लैंड के लिए 52 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले हैंड्रिक ने साल 1973 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। वहीं, उन्होंने 1981 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। इंग्लैंड के लिए 30 टेस्ट और 22 वन-डे खेलने वाले हैंड्रिक का घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन रहा था। उन्होंने डर्बीशायर के लिए 700 से अधिक विकेट लिए और अपने क्लब को 1981 की नेटवेस्ट ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। वह 13 साल तक डर्बीशायर के साथ रहे

  • बता दें कि हैंड्रिक ने लिस्ट ए के 226 मैचों में 297 विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, भारत के खिलाफ हैंड्रिक का प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ ही 1974 में मैनचेस्ट में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। भारत के खिलाफ खेले सात टेस्ट मैचों में हैंड्रिक ने 16 की औसत से 26 विकेट लिए थे। हैंड्रिक के निधन पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने शोक जताया है। बोर्ड ने ट्वीट कर कहा, 'हैंड्रिक के निधन की खबर से बोर्ड आहत है। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति हमारी संवेदना है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने