NCR News:सीबीएसई ने शुक्रवार को 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए। कोरोना के चलते बिना परीक्षा दिए ही 13 लाख से ज्यादा छात्रों में से 99.37% छात्र पास हो गए। 2020 की तुलना में यह 10.59% ज्यादा है जब कोविड महामारी के चलते परीक्षाएं बीच में रद्द कर दी गई थीं। उससे पहले प्री-कोविड साल यानी 2019 (जब सामान्य रूप से परीक्षाएं आयोजित हुई थीं) की तुलना में ये नतीजे 16% अधिक हैं।यह अब तक का सर्वाधिक पास प्रतिशत वाला रिजल्ट है। नतीजे से असंतुष्ट बच्चों को बाद में परीक्षा देने का मौका मिलेगा। 11.51% (1,50,152) छात्रों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए हैं जबकि कुल 5.37% छात्रों (70,004) ने 95% से अधिक अंक हासिल किए हैं।2020 में 90% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों की संख्या 1,57,934 यानी 13.24% थी जबकि 95% अंक पाने वाले छात्र 38,686 यानी 3.24% थे। 2019 में 90% से ज्यादा अंक लाने वाले बच्चे 94,299 थे। 17,693 छात्र ही 95% से अधिक अंक लाए थे। इस बार 99.67% लड़कियां और 99.13% लड़के पास हुए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know