*पिता की मार ने रविकिशन को बनाया 'सुपरस्टार', आज है 52वां जन्मदिन.*

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और गोरखपुर से सांसद रवि किशन का आज जन्मदिन है। आज वह 52 साल के हो गए हैं। रविकिशन ने अपने करियर की शुरूआत भोजपुरी फिल्म से की थी। अपने दमदार अभियन के दम पर उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री मारी तो पूरे देश में छा गए। जौनपुर के केराकत तहसील के एक छोटे गांव में जन्मे रवि किशन का बचपन गरीबी में गुजरा। इनके पिता पंडित श्याम नारायण शुक्ला पुजारी थे। रवि किशन के पिता उन्हें पढ़ा-लिखाकर अपनी तरह पुजारी बनाना चाहते थे। उनका मन फिल्मों में ज्यादा लगता था। इस बात पर ही उनके पिता ने बेल्ट से बहुत पिटाई की थी और कहा था कि ये क्या तुम नचनिया बन रहे हो। जब रवि 17 साल के हुए तो उनकी मां ने उन्हें 500 रुपए दिए और वो भागकर मुंबई आ गए। रवि किशन यहां एक चॉल में रहकर फिल्मों में काम ढूंढने लगे। रविकिशन वर्षों तक अच्छा किरदार पाने के लिए मुंबई की सड़कों पर भटकते रहे। रवि ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर पिता जी उनकी पिटाई ना करते तो आज वो एक गुंडा या गलत आदमी बन जाते। हिंदी, भोजपुरी, दक्षिण की फिल्मों में काम कर वे एक सुपरस्टार बनकर उभरे.


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने