यूपी में 48 घंटे में सक्रिय होगा मानसून 14 जिलों में बारिश का अलर्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटे में मानसून फिर से करवट लेगा। मौसम विभाग ने लखनऊ समेत 14 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। इनमें रायबरेली प्रतापगढ़ जौनपुर अयोध्या बाराबंकी अमेठी सुल्तानपुर फतेहपुर लखनऊ सीतापुर लखीमपुर खीरी हरदोई बस्ती अंबेडकर नगर गोंडा और शाहजहांपुर में बारिश होने के संभावना जताई है। अगले 3 घंटे के अंदर इन जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेगी और बूंदाबांदी के साथ बिजली भी चमकेगी।

उधर, वेस्ट यूपी में पहले ही 5 दिनों तक मौसम का अलर्ट जारी है। इसके अलावा नेपाल से सटे लखीमपुर खीरी व पूर्वांचल के 3 जिले में भारी बरसात होने की संभावना जताई है।
उम्मीद है कि चिपचिपी गर्मी और उमस से कुछ राहत मिलेगी। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बंगाल की खाड़ी में बदलती हवाओं की दिशा की वजह से प्रदेश की हवा में नमी नहीं बन पा रही है, जिसकी वजह से बारिश नहीं हो रही है। हालांकि, अब प्रदेश में अगले 48 घंटे में मानसून फिर से करवट लेगा। जिसके बाद बरसात हो सकती है। मौसम विभाग ने रायबरेली ,प्रतापगढ़, जौनपुर, अयोध्या,बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, फतेहपुर, लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, बस्ती, अंबेडकर नगर, गोंडा और शाहजहांपुर में बारिश होने के संभावना जताई है। अगले 3 घंटे के अंदर इन जिलों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेगी और बूंदाबांदी के साथ बिजली चमकेगी। बता दें, दिल्ली में बीती रात बरसात के बाद यूपी के इलाकों में थोड़ी राहत मिली। मगर उमस और चिपचिपी गर्मी बढ़ गई।

बेस्ट यूपी में अगले 5 दिनों तक अलर्ट 

उत्तर प्रदेश के मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक वेस्ट यूपी के क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया है। इसमें रविवार को कुछ इलाकों में भारी बरसात होने की संभावना जताई है। वेस्ट यूपी में जारी किए गए अलर्ट में 13 जुलाई तक मौसम विभाग ने सतर्क रहने के निर्देश दिए। इसके अलावा नेपाल से सटे लखीमपुर खीरी व पूर्वांचल के 3 जिले में भारी बरसात होने की संभावना जताई है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने