मिर्जापुर। जिले में शनिवार को सात हजार 429 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। टीके के लिए टीकाकरण कैंपों में सुबह से लंबी लाइन लगी रही। मंडलीय अस्पताल में सुबह से लेकर शाम तक भीड़ रही। रजिस्ट्रेशन सत्यापन के बाद टीकारकण कक्ष में टीका लग रहा था। लाइन रजिस्ट्रेशन कक्ष में था। टीकाकरण कक्ष में भीड़ नहीं था। मंडलीय अस्पताल में 18 प्लस के साथ 45 प्लस वालों को भी टीका लग रहा था। 18 प्लस में पांच हजार 950 को कोविशील्ड की प्रथम डोज और 839 को दूसरा डोज लगाया गया। 18 प्लस में कोवैक्सीन की 156 प्रथम डोज और 484 को दूसरा डोज लगाया गया। 18 प्लस प्रथम डोज में चील्ह पीएचसी पर 501, गुरसंडी पीएचसी में 286, विजयपुर पीएचसी में 359, पड़री पीएचसी में 276, कछवां में 658, सीखड़ में 348, जमालपुर में 596, चुनार में 376, लालगंज में 317, हलिया में 831, पटेहरा में 137 राजगढ़ में 366, मंडलीय अस्पताल और तरकापुर में 899 टीका लगाया गया। जछिले में अभी 2750 डोज कोविशील्ड और 3510 कोवैक्सीन स्टोर में रखा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know