सुरेन्द्र शर्मा

अम्बेडकरनगर:-
अकबरपुर कोतवाली अंतर्गत औरंगनगर स्थित साधन सहकारी समिति के सचिव से करीब 41 हजार रुपये छीन लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। रुपये छीन कर भाग रहे एक बदमाश को इस दौरान ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले मेें सचिव ने कोतवाली पुलिस को केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी है। उधर, कोतवाली पुलिस के अनुसार खाद वितरण को लेकर मारपीट की जानकारी मिली है।प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को साधन सहकारी समिति औरंगनगर पर खाद का वितरण हो रहा था। ई-पॉस मशीन के माध्यम से सचिव सुरेंद्र तिवारी खाद का वितरण कर रहे थे। इसी बीच एक बाइक से दो युवक वहां पहुंचे। आरोप है कि एक युवक ने सचिव के साथ मारपीट शुरू कर दी, जबकि दूसरे युवक ने उनके पास से 41 हजार 315 रुपये छीन लिए और बाहर की तरफ भागने लगे। इससे साधन सहकारी समिति औरंगनगर पर हड़कंप मच गया।चीख पुकार व गुहार पर ग्रामीणों ने भाग रहे कोतवाली क्षेत्र के दांदूपुर गांव निवासी एक व्यक्ति को पकड़ लिया, जिसे बाद में पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि दूसरा बदमाश मौके से भाग निकला। इसके बाद सचिव ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी। उधर, कोतवाल अमित कुमार सिंह ने बताया कि छिनैती जैसी कोई घटना नहीं है। युवक खाद लेने तीन दिन से संबंधित समिति पर जा रहे थे। खाद न मिलने के चलते दोनों में विवाद हुआ। हालांकि मामले में जांच की जा रही है। स्थिति स्पष्ट होने के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने