अम्बेडकर नगर जिले मे बहुजन समाज सेवा संगठन(बी.एस.3)के तत्वावधान में कर्मचारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक बसखारी रोड़ राहुलनगर कालोनी अकबरपुर स्थित पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त के आवास पर सम्पन्न हुई|आपको बता दे कि बैठक में कई विभागों के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें|बैठक में मुख्य रूप से बहुजन समाज सेवा संगठन के संरक्षक/पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त मौजूद रहे|अध्यापक राकेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई|कुशल संचालन अध्यापक अरविन्द कुमार ने किया| संगठन को मजबूत करने के लिए रणनीति बनायी गयी|उपस्थित साथियों ने कहा कि संगठन में ज्यादा से ज्यादा कर्मचारी जुड़ेगें जिससे सभी वर्गों के असहाय लोगों का भला हो सकें| बैठक में शिक्षक संघ अध्यक्ष अखिलेश यादव,अनिल कुमार यादव,परमेश्वर राम,कृपाशंकर,रामकेवल यादव,संचित कुमार,सतेन्द्र आर्य,सन्तराज,अविनाश चौधरी,जगदीश राजभर,सभाजीत,लाल बहादुर,सुभाष चंद्र,कैलाश सिद्धार्थ,अजय गौतम एडवोकेट,उमेश जैसवारा,राम दरश,पवन कुमार ,राम मूरत,अखिलेश कुमार,नीलरत्न,व्यासजी,लालचंद गौतम आदि मौजूद रहे|
बहुजन समाज सेवा संगठन(बी.एस.3)के कर्मचारियों एक महत्वपूर्ण बैठक पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त के निजी आवास पर हुई बैठक सम्पन्न
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know