उत्तर प्रदेश/ करो योग रहो निरोग, को सफल बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार प्रत्येक साल21 जून को योग दिवस मनाती है जिसमे देश विदेश के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं और इसी एक दिन इस कार्य के लिए करोड़ो रूपये प्रचार प्रसार में ही व्यय हो जाते हैं।लेकिन कितने दुर्भाग्य की बात है कि उत्तर प्रदेश के डेढ़ लाख प्रशिक्षित bped योग शिक्षक बेरोजगार 32022 अनुदेशक भर्ती के लिये साढे चार सालों से सरकार और सिस्टम से लड़ रहे हैं।
बताते चलें कि तत्कालीन अखिलेश सरकार ने जूनियर स्कूलों में32022 खेल एवं योग शिक्षकों को संविदा पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला जिसमे प्रदेशभर से एक लाख चौव्वन हजार से अधिक बीपीएड बेरोजगारों ने चालान भरकर फार्म डाला लेकिन दुर्भाग्य ये हुआ कि काउंसिलिंग प्रक्रिया के पहले हुए विधानसभा चुनाव में सपा का सूपड़ा साफ हो गया और यूपी में योगी जी मुख्यमंत्री बन गए ऐसे में अखिलेश यादव के समय के सभी भर्तियों को तत्काल यह कहकर रोक दिया गया कि इन सभी गतिमान भर्तियों की समीक्षा होगी ।लेकिन काफी समय बीतने के बाद जब कुछ नही हुआ तो डेढ़ लाख से अधिक बीपीएड बेरोजगारों ने इस 32022 भर्ती के लिए हलचल शुरु कर दी ।लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम नही निकला ऐसे में इसी संगठन के नेतृत्व में बेरोजगारों के एक दल ने जिम्मेदार अधिकारियों, संबंधित मंत्रियों, सचिव तक के पास जाकर भर्ती की स्थिति जननी चाही तो पता 32022 खेल अनुदेशक बीपीएड भर्ती को अभी कुछ समय के लिए फिलहाल रोका गया है।
काफी समय बीतने के बाद भी भर्ती न शुरू हुई तो संगठन के पदाधिकारियों ने फिर से दौड़भाग शुरू की ऐसे में बेरोजगार कोर्ट भी गए जहाँ से राहत मिली परन्तु सरकार डबल बेंच चली गयी पुनः बेरोजगारों केपक्ष में बात बनी रही तो सरकार सुप्रीम कोर्ट चली गई ऐसी स्थिति में बेरोजगार लगातार कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं डेट पर डेट पड़ता जा रहा है न सरकार कोई निर्णय ले रही है न भर्ती को रोकने का कोई ठोस आधार दे पा रहि है न ही कोर्ट से कोई निर्णय ही आ रहा है।ऐसे में बेरोजगार बुरी स्थिति में चले गए हैं ।फिलहाल कोरोना के चलते स्थिति रुकी हुई थी अब बीपीएड बेरोजगार पुनः अपनी रुकी हुईभर्ती को शुरू कराने, काउंसिलिंग कराने की अपील जिम्मेदारों से कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को उप्र बीपीएड बेरोजगारों का एक दल आम आदमी पार्टी के बड़े नेता व सांसद संजय सिंह से मिला और इसी संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा।
इस दौरान बेरोजगार ने बताया कि हमारी 32022 खेल और योग अनुदेशक भर्ती की मांग पूरे प्रदेश में लगातार जोर-शोर से चल रही है ।संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र पांडेय लगातार सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर डिबेट माध्यम से सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं ।इसी क्रम मे आज कानपुर देहात में आम पार्टी के सांसद संजय सिंह जी का घेराव बीपीएड संगठन के द्वारा किया गया है ।।
संगठन के अध्यक्ष अध्यक्ष देवेंद्र पांडे की अपील पर कानपुर के 50 बीपीएड बेरोजगार वहां के जिलाध्यक्ष निशिकांत उर्फ डंपी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के बड़े नेता व सांसद संजय सिंह से मिले और एक मांग पत्र भी दिए। बेरोजगारों ने राज्यसभा सांसद से अपनी बीपीएड की भर्ती की मांग को बेरोजगारों के हित मे जोर-शोर से उठाने की अपील भी किये।
वहीं आप सांसद संजय सिंह के तरफ से बीपीएड बेरोजगारों को पूर्ण आश्वाशन मिला कि मजबूत बिपक्ष का कार्य यही है कि मजबूर और जरुरतमंद को न्याय मिल सके इसी लिए आम आदमी पार्टी का गाठन किया गया था।ये जायज मांग है पार्टी हमेशा बेरोजगारों के हित की बात उठाती आयी है आपकी बात उचित मंच पर किया जायेगा कानून का पालन तो होना ही चाहिए।।
अध्यक्ष देवेंद्र पांडे के अपील पर बीपीएड बेरोजगार निशिकांत डंपी ,आशुतोष तिवारी,संदीप यादव सहित 50 से अधिक संख्या में बीपीएड बेरोजगार मौजूद रहे।
उमेश चंद्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़
उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know