अंबेडकर नगर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बैठने के लिए तमाम राजनैतिक पार्टियों ने जहां अपने प्रत्याशियों को नहीं उतारा वही समाजवादी पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी ने अपने एक एक प्रत्याशियों को मैदान में उतारकर आमजन के बीच घमासान शुरू कर दिया था।
और शनिवार के दिन मतदान के बाद वोटों की गिनती शुरू होने के उपरांत भारतीय जनता पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर उम्मीदवार घोषित हुए श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधु वर्मा ने कुल 30 वोट प्राप्त करके 20 वोटों से जीत दर्ज कराने में कामयाब हो गए वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष अजीत यादव कुल 10 वोट प्राप्त कर जिसमें एक वोट खराब निकल गया और अपने प्रतिद्वंदी से हार का सामना करना पड़ा।
प्राप्त खबर के अनुसार भारतीय जनता पार्टी से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्याम सुंदर वर्मा उर्फ़ साधू वर्मा को पार्टी ने अंबेडकर नगर जनपद से जिला पंचायत अध्यक्ष के पद का उम्मीदवार घोषित किया था और पार्टी द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित होने के दौरान से ही साधू वर्मा और पार्टी के तमाम वरिष्ठ कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी एवं स्थानीय विधायक संजू देवी प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता परदेसिये नेता एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि रामसूरत मौर्या आदि ने अपनी पूरी ताकत श्याम सुंदर वर्मा वर्मा उर्फ़ साधू वर्मा को जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बैठाने के लिए पूरी रणनीति तैयार करते हुए योजना बनाकर आखिरकार चुनाव में जीत अर्जित करा कर 30 वोट प्राप्त कर 20 वोट से विजयश्री प्राप्त कर ली।
वहीं समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के रूप में उम्मीदवार अजीत यादव को पार्टी ने घोषित किया था लेकिन दुर्भाग्य से 10 वोट कुल मिलाकर इन्होंने प्राप्त किया जिसमें से एक वोट कैंसिल हो गया। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के कुर्सी पर बैठने के लिए मचे घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी के द्वारा घोषित उम्मीदवार श्याम सुंदर वर्मा उर्फ़ साधू वर्मा ने अपनी दमदारी दिखाते हुए जनपद के प्रथम नागरिक के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा करने में कामयाबी हासिल कर ली आगे बताता चलूं की श्याम सुंदर वर्मा उर्फ़ साधू वर्मा इसके पूर्व में बहुजन समाज पार्टी से कार्यकर्ता के रूप में राजनीतिक सफर शुरू किया था और पार्टी में रहते हुए इन्होंने लगभग 5 बार जिला पंचायत सदस्य के रूप में जनता का प्यार जीतते हुए जीत भी अर्जित कर आ चुके हैं।
अभी हाल में ही श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधु वर्मा ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए पार्टी का दामन थामा था और पार्टी का दामन थामने के उपरांत उन्होंने जिला पंचायत सदस्य के रूप में पार्टी के बैनर तले जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी लड़ा और जीत अर्जित कराई उसी के उपरांत इनको पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया और पार्टी के तमाम दिग्गज नेता इनको जीत अर्जित कराने के लिए इनका साथ देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कुल 30 वोट दिला कर 20 मतों से विजई घोषित कराते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया वही समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर उम्मीदवार घोषित हुए अजीत यादव मात्र 10 वोट प्राप्त किए जिसमें से एक वोट किन्ही गड़बड़ियों के कारण कैंसिल कर दिया गया ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर घोषित हुए उम्मीदवार श्याम सुंदर वर्मा उर्फ़ साधू वर्मा अब जनपद के नव वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष होंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know