*सूचना विभाग गोण्डा*
  दिनाँकः 24.07.2021       343


*आगामी 26 जुलाई से 9 अगस्त , 2021 तक "मनाया जाएगा आयुष्मान पखवाड़ा: जिलाधिकारी*

        जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि आगामी 26 जुलाई से 9 अगस्त 2021 तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत जनपद में कुल-200559 लाभार्थी परिवार हैं। वर्ष-  2018 में आयुष्मान से वंचित लाभार्थी को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अन्तर्गत 5176 परिवारों को जोड़ा गया। जिससे जनपद में कुल लाभार्थी 205735 हैं।योजना के अन्तर्गत श्रम विभाग में पंजीकृत अद्यतन नवीनीकृत निर्माण श्रमिकों को माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेशानुसार योजनान्तर्गत जोड़ा गया है और इनका भी इस अभियान अन्तर्गत आयुष्मान कार्ड बनेगा। शासन से प्राप्त श्रम विभाग में पंजीकृत अद्यतन नवीनीकृत निर्माण श्रमिकों की सूची 22,000 है। जनपद में 26 जुलाई से 9 अगस्त , 2021 तक आयोजित आयुष्मान पखवाड़ा में ऐसे लोगों का कार्ड बनाया जायेगा , जिसमें ऐसे लाभार्थी परिवार जिनके एक भी गोल्डेन कार्ड नहीं बना है, ऐसे लोगों का कार्ड बनाया जायेगा । जिसमें आरोग्य मित्र तथा वी0 एल0 ई0 के माध्यम से कैम्प आयोजित किया जायेगा । 
    जिलाधिकारी ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनवाने पर कोई भी शुल्क देय नहीं होगा । जनपद में अभी तक 2,26,342 गोल्डेन कार्ड बनाये जा चुके है । इस अभियान में लक्ष्य है कि शत-  प्रतिशत परिवारों को आच्छदित किया जा सके। उन्होंने बताया कि 205735 परिवारों के सापेक्ष 93566 परिवारों को कम से कम एक गोल्डेन कार्ड दिया जा चुका है। बचे हुए 112169 परिवारों को अभियान के अन्तर्गत आच्छदित किया जाना है। 
             उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस योजनान्तर्गत अब तक जिले में निः शुल्क 15225 लाभार्थियों का इलाज किया जा चुका है । जनपद में योजनान्तर्गत कुल 27 चिकित्सालय इम्पैनेल है। जिसमें 8 निजी तथा 19 राजकीय चिकित्सालय है। निजी चिकित्सालयों में  एस० सी० पी० एम० चिकित्सालय  गोण्डा ,  आर ० एन ० पाण्डेय चिकित्सालय गोण्डा, आशा देव मेमोरियल चिकित्सालय गोण्डा,  कृष्णा चिकित्सालय गोण्डा,  गायत्री चिकित्सालय गोण्डा,  कस्तूरी चिकित्सालय गोण्डा, सनराइज चिकित्सालय गोण्डा, अवध चिकित्सालय गोण्डा तथा राजकीय चिकित्सालयों में समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जनपद गोण्डा,रेलवे चिकित्सालय गोण्डा, बाबू ईश्वर शरण जिला चिकित्सालय, गोण्डा तथा जिला महिला चिकित्सालय , गोण्डा सम्मिलित हैं। गोल्डेन कार्ड बनवाने के लिए लाभार्थी को आधार कार्ड एवं राशन कार्ड अथवा प्रधानमंत्री जी का पत्र अथवा मुख्यमंत्री जी का पत्र लाना अनिवार्य है।



हिंदी संवाद न्यूज़ उत्तर प्रदेश।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने