- खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2216 वें दिन गुरु पूर्णिमा के अवसर पर फाइकस के पौध का रोपण शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज, पचोखरा ,मीरज़ापुर के परिसर में विद्यालय के गुरुजन बृंद के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने विद्यालय प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्य सुरेश पटेल, लोहाघर, पटेलनगर को इन्सुलिन का पौध किया ।
पौध रोपण के समय विद्यालय के गुरुजन बृंद,गुप्तेश सिंह, घन श्याम,अशोक कुमार,उमेश सिंह,राम अनुज व विशाल सिंह साथ मे थे।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि अनवरत प्रति दिन पौध रोपण का उद्देश्य हरा- भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है,पर्यावरण स्वस्थ रहेगा तभी हम सब स्वस्थ रहेंगे तथा कोरोना वायरस से लड़ने में समर्थ बनेगे।
उमेश चंद्र तिवारी
हिंदी संवाद न्यूज़
उत्तर प्रदेश
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know