कलेक्टर श्री सिंह ने कोविड-19 की महामारी से शासकीय सेवक की मृत्यु होने पर उनके 14 परिजनों को सौपे अनुकम्पा नियुक्ति पत्र
सीएम ने वर्चुअली शामिल होकर दी शुभकामनाएं
धार, 30 जुलाई 2021/ कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में कोविड-19 महामारी से शासकीय सेवक की मृत्यु होने पर उनके 14 परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र दिए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रालय स्थित प्रतिकक्ष से वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़कर लाभान्वित हुए अनुकंपाधारियों को शुभकामनाएं भी दी।
लाभान्वित हुए अनुकंपाधारियों में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन मनावर से देवेन्द्र सिंह दसौधी को कम्प्यूटर ऑपरेटर, जिला शिक्षा अधिकारी धार से राजवीर सिंह सोलंकी को प्रयोगशाला शिक्षक, वीरेन्द्र सिंह पंवार को प्रयोगशाला शिक्षक, जितेन्द्ररसिंह बिलवाल को प्रयोगशाला शिक्षक, प्राचार्य पॉलिटेक्नीक कॉलेज धार से शषिकांत सोलंकी को स्थाईकर्मी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से सचिन कौशल को भृत्य, मुकेष भंवर को सहायक ग्रेड-3, बिरज मालीवाड को संविदा षिक्षक वर्ग-3, विशाल कछवाया को भृत्य, कमल रावत को सहायक ग्रेड-3, पवन धुंध को भृत्य, पवन चावड़ा को सुरक्षाकर्मी, बादल खन्ना का भृत्य तथा सहायक संचालक मत्स्योद्योग धार से स्वोप्रित अहिरवार को सहायक ग्रेड-3 के पद पर नियुक्ति पत्र दिए गए है। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत आशिष वशिष्ठ तथा एडीएम सलोनी सिडाना मौजूद थे।
सीएम ने वर्चुअली शामिल होकर दी शुभकामनाएं
धार, 30 जुलाई 2021/ कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में कोविड-19 महामारी से शासकीय सेवक की मृत्यु होने पर उनके 14 परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति पत्र दिए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्रालय स्थित प्रतिकक्ष से वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़कर लाभान्वित हुए अनुकंपाधारियों को शुभकामनाएं भी दी।
लाभान्वित हुए अनुकंपाधारियों में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन मनावर से देवेन्द्र सिंह दसौधी को कम्प्यूटर ऑपरेटर, जिला शिक्षा अधिकारी धार से राजवीर सिंह सोलंकी को प्रयोगशाला शिक्षक, वीरेन्द्र सिंह पंवार को प्रयोगशाला शिक्षक, जितेन्द्ररसिंह बिलवाल को प्रयोगशाला शिक्षक, प्राचार्य पॉलिटेक्नीक कॉलेज धार से शषिकांत सोलंकी को स्थाईकर्मी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से सचिन कौशल को भृत्य, मुकेष भंवर को सहायक ग्रेड-3, बिरज मालीवाड को संविदा षिक्षक वर्ग-3, विशाल कछवाया को भृत्य, कमल रावत को सहायक ग्रेड-3, पवन धुंध को भृत्य, पवन चावड़ा को सुरक्षाकर्मी, बादल खन्ना का भृत्य तथा सहायक संचालक मत्स्योद्योग धार से स्वोप्रित अहिरवार को सहायक ग्रेड-3 के पद पर नियुक्ति पत्र दिए गए है। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत आशिष वशिष्ठ तथा एडीएम सलोनी सिडाना मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know