मथुरा ||
आज संपूर्ण प्रदेश की तहसील मुख्यालयों पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आदेश पर धरना प्रदर्शन किये गये एवं ज्ञापन दिया गया उसी कड़ी में मा. ठा. लोकमणिकांत जादौन जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी मथुरा की अध्यक्षता में मथुरा जनपद की सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन दिये गये एवं उप जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिए गए एवं ओमन पंडित विधानसभा अध्यक्ष छाता डॉ.आजाद प्रधान नि. प्रदेश सचिव यूथ डॉ. साधना शर्मा जिला अध्यक्ष महिला सभा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने छाता तहसील में धरना प्रदर्शन देने के लिए जैसे ही निकले एसडीएम छाता एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस छाता ने हम समाजवादियों का रास्ता रोक लिया और जहां से एकत्रित होकर चल रहे थे वहीं पर ज्ञापन लेने की जिद करने लगे मजबूरन सभी समाजवादी साथियों को चिलचिलाती धूप में तहसील के सामने हाईवे पर चिलचिलाती धूप में आधा घंटा सड़क पर बैठना पड़ा तब कहीं जाकर शासन प्रशासन को अपनी बात से पीछे हटना पड़ा और सभी समाजवादी साथियों ने छाता तहसील के अंदर जाकर उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी छाता के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य रुप से शाइस्ता खान कविता मुस्कान ध्रुव पांचाल राजू पंकज ठाकुर अरबाज बेग अजीम राजीव दीक्षित जयपाल गुर्जर भागीरथ गुर्जर जाकिर मुमताज मेहराज दिनेश बाल्मीकि रवि बाल्मीकि सत्यवान लखन मुखिया रामवीर चौधरी डॉक्टर अमर सिंह यादव नीतू यादव विशंभर गोस्वामी हृदेश जादौन ठाकुर निरंजन दिलीप कुमार विनोद सिंह ललित चौधरी वासुदेव पांडे एवं अन्य साथी उपस्थित रहे |
आज संपूर्ण प्रदेश की तहसील मुख्यालयों पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के आदेश पर धरना प्रदर्शन किये गये एवं ज्ञापन दिया गया उसी कड़ी में मा. ठा. लोकमणिकांत जादौन जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी मथुरा की अध्यक्षता में मथुरा जनपद की सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन दिये गये एवं उप जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिए गए एवं ओमन पंडित विधानसभा अध्यक्ष छाता डॉ.आजाद प्रधान नि. प्रदेश सचिव यूथ डॉ. साधना शर्मा जिला अध्यक्ष महिला सभा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने छाता तहसील में धरना प्रदर्शन देने के लिए जैसे ही निकले एसडीएम छाता एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस छाता ने हम समाजवादियों का रास्ता रोक लिया और जहां से एकत्रित होकर चल रहे थे वहीं पर ज्ञापन लेने की जिद करने लगे मजबूरन सभी समाजवादी साथियों को चिलचिलाती धूप में तहसील के सामने हाईवे पर चिलचिलाती धूप में आधा घंटा सड़क पर बैठना पड़ा तब कहीं जाकर शासन प्रशासन को अपनी बात से पीछे हटना पड़ा और सभी समाजवादी साथियों ने छाता तहसील के अंदर जाकर उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी छाता के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय को अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य रुप से शाइस्ता खान कविता मुस्कान ध्रुव पांचाल राजू पंकज ठाकुर अरबाज बेग अजीम राजीव दीक्षित जयपाल गुर्जर भागीरथ गुर्जर जाकिर मुमताज मेहराज दिनेश बाल्मीकि रवि बाल्मीकि सत्यवान लखन मुखिया रामवीर चौधरी डॉक्टर अमर सिंह यादव नीतू यादव विशंभर गोस्वामी हृदेश जादौन ठाकुर निरंजन दिलीप कुमार विनोद सिंह ललित चौधरी वासुदेव पांडे एवं अन्य साथी उपस्थित रहे |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know