अयोध्या ...
अवध विश्वविद्यालय के मुख्य परीक्षा के पहले दिन ही 1563 परीक्षार्थी अनुपस्थिति रहे....
अवध विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा गुरुवार 22 जुलाई से शुरू हुई। कुल 383 परीक्षा केंद्रों पर स्नातक एवं परास्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने दो पालियों में परीक्षा दी, जिसमें 51 हजार 65 परीक्षार्थी शामिल हुए। एक हजार 563 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह की अगुवाई में अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों ने कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। विवि का कहना है कि परीक्षा कोविड-19 प्रोटोकॉल के बीच शुरू हुई। कुलपति ने प्रथम पाली में जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज, बाराबंकी एवं कृष्णावती रामनरेश कॉलेज अयोध्या के परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। कुलपति ने परीक्षा कक्ष में जाकर छात्रों से संवाद किया। कोविड प्रोटोकाल एवं सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा होती मिली। उन्होंने परीक्षा केंद्रों को केंद्र व राज्य सरकार की एडवाइजरी का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया। परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने प्रथम पाली में झुनझुनवाला महाविद्यालय, गुरूनानक कॉलेज, आईईटी एवं द्वितीय पाली में परमहंस डिग्री कॉलेज, साकेत महाविद्यालय एवं जयगणेश महाविद्यालय के परीक्षा केंद्रों को देखा। साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अभय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पालियों में शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न हुई।
-------------**संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर**
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know