*समाजवादी पार्टी का 15 जुलाई को सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन का ऐलान*

अयोध्या। जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख चुनाव में साख गंवाने वाली समाजवादी पार्टी अब बैक फुट पर आकर धरना प्रदश्रन का ऐलान किया है। सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व कैबिनेट मेंत्री अवधेश प्रसाद रविवार को भाजपा सराकर पर जम कर बरसे, कहा कि जिस तरह पूरे प्रदेश में खुलेआम जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सदस्यों के साथ बदसलुकी, धमकी, मारपीट, रिपोर्ट आदि करने के ताडंव पर जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीता उसी तर्ज पर ब्लाक प्रमुख के चुनाव में भी सदस्यों का मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न कर चनुव जीता है। कहा कि ऐसे लोगों को 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर खुद सदस्य हटा देगें। कहा कि भाजपा ने सिर्फ लोकतंत्र का खिलवाड़ किया है बल्कि संविधान का भी उल्लंघन किया है। कहा कि बीकापुर, सोहावल में खुलेआम भाजपा के लोगों ने सदस्यों की दूकाने तोड़ी और धमकी देकर फर्जी वोट डलवाया। प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री आनंदंसेन यादव के पुत्र  अंकुरसेन यादव को हैरिग्टनगंज विकास खंड से प्रमुख बनने पर वहां की जनता व सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि भाजपा ने खुलेआम प्रशासन से मिलकर गुंडई न की होती
तो कई स्थानों पर सपा के ब्लाक प्रमुख होते। कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित अयोध्या से उन्होने चुनाव आयोग को भाजपा की मंशा गलत करने की शिकायत किया था लेकिन चुनाव आयोग ने एक भी नही सुनी है। कहा कि 15 जुलाई को सभी तहसील मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को ज्ञापन भेज कर यूपी में हुए नंगा नाच की शिकायत व जांच की मांग की जाएगी। प्रेस वार्ता में पूव मंत्री ने स्पष्ट कहा कि जो लोग गुडई व हेराफेरी से चुनाव जीते है उनकी कुर्सी खतरे में है। प्रेस वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव, युवा सपा नेता राघवेंद्र सिंह अनूप, महासचिव छोटेलाल यादव, प्रवक्ता चौधरी बलराम सिंह यादव भी शामिल रहे।-------+++डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ+++

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने