सार

आठ जुलाई से 20 अगस्त तक सेना भर्ती की वेबसाइट पर नवयुवक अपना आॅनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। सेना भर्ती में वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, जौनपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, आजमगढ़, बलिया, देवरिया और गोरखपुर के युवा शामिल हो सकते हैं।

विस्तार

भारतीय सेना में शामिल होने का सपना संजोए युवाओं के लिए एक खास खबर है। इसे जानने के बाद आपका यह सपना जल्द ही हकीकत में बदल सकता है। ऐसे युवा उम्मीदवार जो सेना की रैली भर्ती का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, अब उनके इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है। जल्द ही वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के 12 जनपदों के युवाओं के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आठ जुलाई से शुरू होने वाली है। 


सैन्य मुख्यालय से सेना भर्ती कार्यालय को हरी झंडी मिल गई है। आठ जुलाई से 20 अगस्त तक सेना भर्ती की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर नवयुवक अपना आनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। हालांकि कोविड संक्रमण की स्थिति का आकलन के बाद अंतिम निर्णय जिलाधिकारी द्वारा लिया जाएगा। 

छह सितंबर से रणबांकुरे मैदान में होगी भर्ती

छह से 30 सितंबर के बीच सेना भर्ती का आयोजन वाराणसी के छावनी स्थित रणबांकुरे मैदान में किया जाएगा। सेना भर्ती में वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, जौनपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, आजमगढ़, बलिया, देवरिया और गोरखपुर के युवा शामिल हो सकते हैं। 

सेना भर्ती कार्यालय के सहायक निदेशक कर्नल सिद्धार्थ बसु ने बताया कि सैन्य मुख्यालय से जारी गाइडलाइन के आधार पर छह से 30 सितंबर तक होने वाली सेना भर्ती की तैयारियों की रूपरेखा जल्द ही तय कर ली जाएगी। इसके लिए आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आठ जुलाई से शुरू हो जाएगी। 30 अगस्त तक आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन युवक करा सकते हैं।

नवंबर 2019 के बाद नहीं हुई भर्ती

कोरोना की पहली लहर से पहले नवंबर 2019 में अंतिम बार सेना भर्ती का आयोजन किया गया था। इसके बाद अप्रैल 2021 में सेना भर्ती कराने की योजना थी लेकिन, कोरोना की दूसरी लहर के बाद स्थगित करना पड़ा। अब एक बार फिर से सितंबर माह में सेना भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि कोरोना संक्रमण की स्थिति के आकलन के बाद अंतिम निर्णय जिलाधिकारी लेंगे। इस संबंध में 12 जनपद के जिलाधिकारियों से भी संपर्क किया जाएगा। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने