डीएम के संघन समीक्षा से वरासत के प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में आयी तेजी
एक सप्ताह में निस्तारित किये गये 1169 आवेदन पत्र 

बहराइच 13 जुलाई। उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 33(1) अन्तर्गत उत्तराधिकार/वरासत हेतु प्राप्त आनलाइन आवेदन पत्रों के निस्तारण की समीक्षा हेतु सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने समीक्षा के दौरान पाया कि संघन समीक्षा एवं अनुश्रवण के फलस्वरूप तहसीलों द्वारा एक सप्ताह में प्राप्त आनलाइन 1169 आवेदन पत्रों का निस्तारण कर वरासत दर्ज किया गया। 
जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि 05 जुलाई 2021 तक प्राप्त 15698 आनलाइन आवेदन पत्रों के सापेक्ष 12379 आवेदन पत्रों का निस्तारण किया गया है तथा निर्धारित सीमा के उपरान्त 318 आवेदन पत्र निस्तारण हेतु लम्बित है। जबकि 11 जुलाई 2021 तक प्राप्त 16398 आनलाइन आवेदन पत्रों के सापेक्ष 13548 आवेदन पत्रों का निस्तारण किया गया है तथा निर्धारित समय सीमा के उपरान्त निस्तारण हेतु अवशेष प्रार्थना पत्रों की संख्या मात्र 24 रह गयी है। इस स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए तहसीलों को निर्देश दिये गये कि इसी प्रकार प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा में सुनिश्चित कराया जाय। 
इस अवसर नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, नानपारा राम आसरे वर्मा, कैसरगंज महेश कुमार कैथल, महसी एस.एन.त्रिपाठी, पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती, मिहींपुरवा ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। 



हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने