*स्व. केके सिन्हा पत्रकार के पुत्र को सीएम कल देंगे 10 लाख की आर्थिक सहायता का चेक*
*अयोध्या।*
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 से दिवंगत पत्रकारों के परिवारजनों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कल 31 जुलाई को लखनऊ में ₹10 लाख का चेक (आर्थिक सहायता) दी जाएगी। मालूम हो कि प्रेस क्लब सिविल लाइन अयोध्या के पूर्व अध्यक्ष स्व. केके सिन्हा संवाददाता लखनऊ मेल का कोरोना के दौरान हुए निधन के कारण उनके परिवारजनों को चेक सौंपा जाएगा। प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरि कृष्ण अरोड़ा, सचिव त्रियुग नारायण तिवारी ने कोविड के दौरान ही सभी प्रमाण पत्रों के साथ माननीय मुख्यमंत्री, मुख्य सूचना सचिव नवनीत सहगल व अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज कुमार झा को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए प्रत्यावेदन प्रस्तुत किया था। जिसके क्रम में कल उनके पुत्र मोहित को लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 10 लाख रूपए की सहायता का चेक सौंपा जाएगा। *प्रेस क्लब सिविल लाइन अयोध्या के सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत उनके अधिकारियों, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, अयोध्या के जिला अधिकारी अनुज कुमार झा को धन्यवाद ज्ञापित किया है।*------+++डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ+++
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know