NCR News:पुलिस ने एक वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 2 आरोपियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 4 ट्रैक्टर, 4 बाइक, 1 कैंटर, 1 ऑटो, 1 देसी कट्टा व 3 कारतूस बरामद किए हैं। ये यहां से वाहन चोरी कर राजस्थान ले जाते थे। फिर वहां बेचते थे। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से जेल भेज दिया गया। इनके तीसरे साथी राहुल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश कर रही है।गिरफ्तार आरोपियों के नाम महेश उर्फ फुद्दू और अजय उर्फ अजीत हैं। दोनों राजस्थान जिले के भरतपुर के रहने वाले हैं। दोनों आरोपी भरतपुर से बस से चोरी करने के लिए फरीदाबाद आते थे। आरोपी महेश चोरी करने फरीदाबाद आया था। लेकिन क्राइम ब्रांच 56 ने उसे देसी कट्टे व तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ एसजीएम नगर थाने में केस दर्ज कर पूछताछ शुरू की गई तो उसने अपने साथियों के साथ मिल फरीदाबाद से वाहन चोरी करना कबूल किया। उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे 5 दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया गया।इस दौरान पूछताछ में उसने अजय उर्फ अजीत के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस ने उसे राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। वाहन चोरी में उसका एक साथी राहुल भी शामिल है। जो अभी फरार है। तीनों आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं। वाहन चोरी से पहले आरोपी उसकी रैकी करते और फिर मौका मिलते ही वाहन को गायब कर देते थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know