*जू0हाई0शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने नवागंतुक खंड शिक्षा अधिकारी तजवापुर का किया भव्य स्वागत*
 
बहराइच । गुरुवार को ब्लाक संसाधन केंद्र तजवापुर में जूनियर शिक्षक संघ -तेजवापुर, के समस्त कार्यकारिणी तेजवापुर अध्यक्ष एम0एस0 ‘न्यूटन’ के नेतृत्व में खंड शिक्षा अधिकारी को बुके एवं माल्यार्पण से स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में ब्लॉक संगठन के प्रवक्ता श्री प्रकाश द्वारा संक्षिप्त में संगठन की कार्यशैली पर प्रकाश डालते हुए अपने अध्यक्ष जी प्रशंसा की और खंड शिक्षा अधिकारी महोदय का अभिनंदन किया। ब्लॉक अध्यक्ष / प्रदेश संयुक्तमंत्री श्री ‘न्यूटन’ जी ने अपनी समस्त कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का परिचय कराया और बुके देकर उनका स्वागत किया। खंड शिक्षा अधिकारी तेजवापुर श्री अनुराग मिश्र ने कहा कि सभी लोग मिलकर टीम भावना के साथ काम करेंगे और ब्लॉक में शिक्षा को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे और एक मुखिया के रूप में सभी के साथ मेरा पूरा सहयोग रहेगा और अधिकतम समय देने का प्रयास करूंगा। ब्लॉक कोषाध्यक्ष श्री अनुराग मिश्र ने भी संगठन की कार्यशैली की प्रशंसा की और BEO महोदय का स्वागत किया। इस दौरान पर जू0हाई0शि0संघ की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती शबनम,उपाध्यक्ष श्री महेश आर्या, ब्लॉक मंत्री के0डी0 सिंह,उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता,संयुक्तमंत्री / पूर्व जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण,संयुक्तमंत्री श्रीमती राबिया बानो, श्रीमती सुमन गांधी,श्रीमती नीलम कुमारी,संगठन मंत्री श्रीमती प्रतिभा मिश्रा एवं मांडवी शाही,संगठन मंत्री रोहित कुमार, विनोद कुमार,अनुदेश संघ के ब्लॉक अध्यक्ष/ ज़िला उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार,अनुदे0संघ के मंत्री रईस,उपाध्यक्ष चंदन कुमार आदि उपस्थित रहे और सभी मिलकर स्वागत किया।


हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने