अयोध्या .....
 सपा का यूपी सरकार के खिलाफ चुनावों को लेकर धरना प्रदर्शन.. 


जिले के सभी तहसील मुख्यालयों पर समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन किया।  पुलिस ने सपा नेता के द्वारा  धरना प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए पहले ही  पुलिस ने धरना प्रदर्शन को रोकने के लिए  पुलिस ने मोबाइल बैरियर से घेराबंदी कर रखी थी। मिल्कीपुर तहसील में  सपा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद यादव , सदर में पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय पवन, सोहावल में पूर्व मंत्री आनंदसेन, रुदौली में पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी व बीकापुर तहसील में पूर्व विधायक अभय सिंह ने प्रदर्शन की अगुवाई की। धरने के उपरांत राष्ट्रपति को संबोधित 16 सूत्री मांग पत्र संबंधित तहसील के एसडीएम को सौंपा गया। राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर यह धरना 16 बिदुओं को लेकर रहा। जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख चुनाव में हिसा व जनादेश का अपमान कर सत्ता के बल पर चुनाव जीतने की जांच करा पुनर्मतदान की मांग ज्ञापन में शामिल है।  सपा नेताओं ने एमएसपी की गारंटी की मांग को किसान आंदोलन के समर्थन में भी अपनी आवाज उठाई । मिल्कीपुर में राष्ट्रीय महासचिव अवधेशप्रसाद की अध्यक्षता में तहसील मुख्यालय पर धरना दिया। राष्ट्रीय महासचिव ने कहाकि योगी सरकार से जनता बहुत नाराज है। सत्ता से बेदखल करने के लिए 2022 के विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रही है। अवधेश प्रसाद के अलावा ज्ञापन देने वालों में जिला महासचिव बख्तियार खान, पृथ्वीराज यादव, रामबहादुर यादव, डॉ. वेदप्रकाश यादव, अमित प्रसाद, छोटेलाल यादव,अवधेश यादव,शशांक शुक्ल,माखन लाल यादव,पंकज शुक्ल, मंजू रावत, सुभाष रावत,  मौजूद रहे।  सदर तहसील में धरने की अगुवाई पवन पांडेय ने की। पवन  पाड़ेय  ने सत्ता के बल पर योगी सरकार पर पंचायती चुनाव का जनादेश हड़पने का आरोप लगाया। धरने को अमृत राजपाल, मनोज जायसवाल, महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव मौजूद रहे |-------+++संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर++

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने