अयोध्या..

अवध विश्वविद्यालय में फार्मेसी की पढ़ाई के लिए मिली हरी झंडी... 
++++संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर+++

डॉ.राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में रोजगार सृजित करने वाले पाठ्यक्रमों का संचालन प्राथमिकता के तौर पर किया जा रहा है। युवाओं को रोजगार देने वाले कई पाठ्यक्रम पहले ही शुरू हो चुके हैं  अब इन पाठ्यक्रमों की कतार में दो और भी पाठ्यक्रम जुड़ गए। तीन दिन पहले ही फार्मेसी काउंसिलिग ऑफ इंडिया ने बी फार्मा (बैचलर ऑफ फार्मेंसी) व डी फार्मा (डिप्लोमा इन फार्मेसी) पाठ्यक्रम के संचालन की अनुमति विवि प्रशासन को दे दी है। अविवि के  कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह के कार्यकाल में नए पाठ्यक्रम के संचालन की तादाद 34 हो गई। बी व डी फार्मा के कोर्स में 60-60 सीटों के सापेक्ष प्रवेश होना है। चालू सत्र में इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। कुछ माह पूर्व विवि प्रशासन ने इन पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था। शासन से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद मामला फार्मेसी काउंसिलिग ऑफ इंडिया को भेजा गया, वहां की टीम ने विवि भ्रमण किया। बाद में विवि को अनुमति दी।

---------

शुरू हुई प्रवेश की मारामारी, आए आठ सौ आवेदन

अयोध्या: बीफार्मा व डीफार्मा के 60-60 सीटों के सापेक्ष शुरू हुई प्रवेश प्रक्रिया के दौरान दोनों ही कोर्सों में कुल आठ सौ आवेदन आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि इन दोनों ही कोर्सों में प्रवेश आसान नहीं होगा। विश्वविद्यालय में पहली कोर्स शुरू होने से छात्र-छात्राएं उत्साहित हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने