आज ऑल इंडिया फोटोग्राफर फाउंडेशन रजि0 बांदा इकाई के जिले वा नगर की कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति के साथ पीडी कंप्यूटर रोडवेज बांदा में संपन्न हुआ !
कार्यक्रम की शुरुआत माननीय रमेश चंद्र चौरसिया जी के द्वारा मां सरस्वती चित्र पर माल्याअर्पण कर एवं दीप प्रज्जवल कर की गई बांदा नगर के समस्त फोटोग्राफर बंधुओं ने सहयोग दिया व साथ ही नई कार्यकारणी का गठन भी कराया! जिसमें श्री सुनील सक्सैना(अनिल स्टूडियो), जी को सर्वसम्मति जिला अध्यक्ष वा राजेश कुमार गुप्ता(परी स्टूडियो), को नगर अध्यक्ष चुना गया! साथ ही जिला उपाध्यक्ष रवि सिंह गौतम(रवि मिक्सिंग सेंटर), अखिलेश गुप्ता नगर उपाध्यक्ष जिला महामंत्री दिनेश कुमार धुरिया(मुस्कान मूवीज), जिला कोषाध्यक्ष राघवेंद्र विश्वकर्मा(नम्रता स्टूडियो) नगर महामंत्री अजहर रजा, जिला महासचिव रहमान(सलमान स्टूडियो), नगर महासचिव सूर्य प्रकाश निगम( आदर्श स्टूडियो ) जिला सचिव सलमान (सलमान मिक्सिंग) नगर सचिव बबलू साहू, जिला प्रभारी रंजीत गुप्ता, नगर संगठन मंत्री बद्री विशाल सिंह, जिला महामंत्री दिलीप कुमार (कुट्टू) मीडिया प्रभारी में शिव कुमार राजपूत उर्फ बड़कू भैया एवं अनवर रजा रानू आदि का चयन सर्व सम्मानित किया गया,
चयन प्रक्रिया में संरक्षक मंडल मैं श्री रमेश सिंह चौरसिया जी, शिवशरण तिवारी जी सुशील अवस्थी जी, रज्जू महाराज जी, अमित सेठ भोलू जी, का सहयोग प्राप्त हुआ इसी प्रकार सलाहकार मंडल में अमृत लाल गुप्ता जी, दिलीप जड़ीया जी, हुसैन भाई, का चयन किया गया, कार्यकारिणी के गठन में बुंदेलखंड प्रभारी राजेश राजा जी मंडल महामंत्री धीरेंद्र कुमार गुप्ता जी, मंडल सलाहकार दुर्गेश कुमार गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा!
इस कार्यक्रम में श्री रमेश चंद्र चौरसिया जी, रहमान भाई, रणजीत गुप्ता जी, ने अपने अपने उद्बोधन मैं फोटोग्राफी से संबंधित समस्याओं का समाधान कराने के लिए अपने अपने विचारों से अवगत कराया,
ताकि फोटोग्राफी संघ के सभी साथियों को किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े और मिलजुल कर कार्य करने की मिसाल प्रदान की, ताकि हम अपने व्यवसाय को ऊपर उठा सकें, अपने साथियों का सहयोग कर सकें!
इसी क्रम में जिला कार्यकारिणी सदस्यों का भी चयन किया गया जो इस फोटोग्राफी संगठन को आगे बढ़ाने में अग्रसर रहेंगे ! संगठन चाहे कोई हो फोटोग्राफर एक होना चाहिए, यह संगठन का उद्देश्य है, जिला कारिणी में रजत सक्सेना, योगेंद्र कबीर, मोनू गुप्ता, जीवा जीवन, लक्ष्मी , विक्रम अनुरागी, मयंक तिवारी, श्याम सिंह राणा, राजेंद्र कुमार, आमिर खान, गजेंद्र पाल, पिंटू साहू, कुलदीप निषाद, शुभम शुक्ला, श्रीकांत सुमेंद्र, शुभम समुद्रे, महेश धरिया, बिंदा प्रसाद, उदय दीक्षित, राकेश गुप्ता, मोहनलाल, हीरालाल मनोज नामदेव बसंत निषाद ,देवेंद्र कुमार, प्रदीप साहू, सुरेश निषाद, पुष्पेंद्र गुप्ता, मोहम्मद शफीक, फरहान अली, मोहनलाल, लवलेश वर्मा, जमशेद खान, सुरेश साहू, ओम प्रकाश, नीरज गुप्ता, अखिलेश पाल, वीरेंद्र कुमार, अमित कुमार, दुर्गेश कुशवाहा, फूल निषाद, आदि का चयन किया गया! अंत में अमृत लाल गुप्ता उर्फ छोटा भैया ने सभी आए हुए साथियों का आभार व्यक्त किया,!
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know