बीसीसीआइ ने हालांकि अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) को आधिकारिक तौर पर टी-20 विश्व कप को यूएई में शिफ्ट किए जाने के बारे में नहीं कहा है लेकिन जिस तरह के हालात हैं उनमें इस विश्व कप का यूएई में होना तय माना जा रहा है।

UAE में 17 अक्टूबर को होगा टी-20 विश्व कप का आगाज, इस दिन खेला जाएगा फाइनल

newimg/25062021/25_06_2021-indian_cricket_team_in_odi_vs_aus_tw_21772668.jpg
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी- फोटो ट्विटर पेज

बीसीसीआइ ने हालांकि अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) को आधिकारिक तौर पर टी-20 विश्व कप को यूएई में शिफ्ट किए जाने के बारे में नहीं कहा है लेकिन जिस तरह के हालात हैं उनमें इस विश्व कप का यूएई में होना तय माना जा रहा है।

Viplove KumarFri, 25 Jun 2021 10:48 PM (IST)

अभिषेक त्रिपाठी, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) की मेजबानी में इस साल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 16 टीमों के बीच होने वाले टी-20 पुरुष विश्व कप का आगाज 17 अक्टूबर को होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा।बीसीसीआइ ने हालांकि अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) को आधिकारिक तौर पर टी-20 विश्व कप को यूएई में शिफ्ट किए जाने के बारे में नहीं कहा है, लेकिन जिस तरह के हालात हैं उनमें इस विश्व कप का यूएई में होना तय माना जा रहा है।

मालूम हो कि दैनिक जागरण ने पहले ही पांच जून को प्रकाशित अंक में बता दिया था कि इस साल टी-20 विश्व कप को यूएई में आयोजित किया जाएगा। मौजूदा योजना के मुताबिक टी-20 विश्व कप के पहले दौर को दो चरण में बांटा जाएगा और यह यूएई व ओमान में खेला जाएगा। पहले दौर में आठ टीमें दो ग्रुप में चार-चार टीमों के हिसाब से 12 मैच खेलेंगी, जिनमें से दोनों ग्रुपों में से शीर्ष दो-दो टीमें (कुल चार टीमें) सुपर-12 के लिए क्वालीफाई करेंगी और रैंकिंग की शीर्ष आठ टीमों के साथ सुपर-12 का हिस्सा बनेंगी

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान का चौंकाने वाला बयान, टी20 विश्व कप से कई खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

पहले दौर के कुछ मैच यूएई के साथ-साथ ओमान में भी खेले जाएंगे।सुपर-12 दौर में 30 मैच खेले जाएंगे, जो 24 अक्टूबर से शुरू होगा। सुपर-12 में शामिल टीमों को छह-छह टीमों के दो ग्रुपों में बांटा जाएगा। सुपर-12 दौर के मैच यूएई के तीन स्थानों दुबई, अबूधाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। इसके बाद तीन प्लेआफ मैच होंगे, जिनमें दो सेमीफाइनल और एक फाइनल शामिल होगा। मालूम हो कि आइसीसी ने कोरोना संकट को देखते हुए बीसीसीआइ को इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप की मेजबानी पर फैसला लेने के लिए 28 जून तक का समय दिया था, लेकिन बीसीसीआइ ने हालात को देखकर इसे यूएई में कराने का फैसला किया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने