सार

  • आईपीएल के दूसरे फेज के शेड्यूल का एलान संभव
  • टी-20 विश्व कप के आयोजन स्थल को लेकर आ सकता है फैसला 
  • आईसीसी ने बीसीसीआई को दिया था 28 जून तक का वक्त

विस्तार

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) 28 जून को आईपीएल 2021 के दूसरे फेज के शेड्यूल का एलान कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टूर्नामेंट के शेड्यूल में एक बार फिर बदलाव हो सकता है। यह इसलिए क्योंकि 16 टीमों के बीच इस साल होने वाला टी-20 विश्व कप 17 अक्तूबर से 14 नवंबर तक यूएई में हो सकता है। माना जा रहा है कि स्थगित आईपीएल के बाकी बचे मुकाबले 19 सितंबर से 15 अक्तूबर तक यूएई में होंगे और उसके बाद विश्व कप का आजोजन होगा। वहीं, आईसीसी ने बीसीसीआई को टी-20 विश्व के आयोजन पर अपना फैसला बताने के लिए 28 जून तक का समय दिया था। कुल मिलाकर सोमवार को आईपीएल और टी-20 विश्व कप को लेकर बड़ा अपडेट आ सकता है। 
टी-20 विश्व कप का यूएई शिफ्ट होना लगभग तय
शनिवार को समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था, 'देश में कोरोना की स्थिति के कारण हम भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप के आयोजन को यूएई में शिफ्ट कर सकते हैं। हम स्थिति पर करीब से नजर रखे हुए हैं। खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारे लिए सर्वोपरि है। हम जल्द ही अंतिम फैसला लेंगे।' गौरतलब है कि पिछले साल वैश्विक क्रिकेट कैलेंडर को बाधित करने वाले कोविड-19 महामारी के साथ, आईसीसी ने 2020 विश्व कप को स्थगित कर दिया था, जो मूल रूप से ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाला था। इसके बाद यह फैसला किया कि भारत में 2021 जबकि ऑस्ट्रेलिया में 2022 संस्करण खेला जाएगा। 

IPL 2021 को चार मई को किया गया था स्थगित 
बता दें कि कई टीमों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद आईपीएल के 14वें सीजन को चार मई को स्थगित कर दिया गया था। दो मई तक कुल 29 मुकाबले खेले गए थे। आईपीएल 2021 के स्थगित होने तक दिल्ली कैपिटल्स आठ मैचों में छह जीत के साथ पहले स्थान पर है जबकि चेन्नई सुपर किंग्स पां मैचों में जीत के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है। वहीं, विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी पांच मैचों में जीत के साथ तीसरे स्थान पर है।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने