*CO महसी ने लगाई बीट चौपाल थानाध्यक्ष रामगांव सहित ग्राम प्रधान रहे मौजूद*

कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए बहराइच पुलिस ने नई पहल की शुरुआत किया है। जिसका प्लान गोरखपुर के ADG जोन अखिल कुमार के निर्देश पर लागू किया गया है  उच्चाधिकारी के आदेश पर CO महसी ने अपने सर्किल में बीट पुलिस की चौपाल लगा कर लोगों को जागरूक करने की पहल शुरू कर दी है। थाना रामगांव इलाके में CO जे0 पी0 त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत रायपुर तुलसीपुर पंचायत भवन में बीट प्रभारी की चौपाल लगाकर लोगों को बताया कि बीट के सिपाहियों को हल्का मत आंकिये। ये आपके क्षेत्र के बीट पुलिस अधिकारी हैं। इनके ऊपर कानून व्यवस्था और जनता की 24 घण्टे सुरक्षा की कड़ी जिम्मेदारी है। 
बीट चौपाल में लोगों से अपील की जा रही है कि, अपने अपने इलाके के अपराधियों, एवं गैर कानूनी काम करने वालों, संदिग्धों की जानकारी बीट पुलिस अधिकारी को बताएं, जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा, साथ ही हेल्पलाइन नम्बर के जरिये भी अराजक तत्वों की जानकारी दी जा सकती है। वहीं महिला अपराध और महिलाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई के लिये महिला सिपाहियों को बीट पुलिस अधिकारी के रूप में इलाके की जिम्मेदारी सौंपी गयी है जिसकी शुरुआत CO महसी जे0 पी0 त्रिपाठी थानाध्यक्ष रामगांव अभय सिंह,गम्भीरवा चौकी इंचार्ज अमितेन्द्र सिंह बीट चौपाल लगाकर की। बहराइच पुलिस कानून व्यवस्था को और भी बेहतर बनाने के प्रयास में जुटी है।
बीट के सिपाहियों को बीट पुलिस अधिकारी का नाम दिया गया है और प्रत्येक सिपाही पर बीट क्षेत्र के कई गांव का प्रभार होगा। बीट पुलिस अधिकारी की चौपाल लगाकर लोगों जागरूक किया जा रहा है कि सम्मान,सुरक्षा, न्याय की आस, बीट पुलिस के पास लेकर आइये। बीट चौपाल की शुरुआत बीट पुलिस आपके द्वार, नारे के साथ हुई।
इस पूरी मुहिम का मकसद अराजक तत्वों, हिस्ट्रीशीटर अपराधियों, व गैर कानूनी कार्यों में लिप्त अपराधियों की सूचनाओं को बीट पुलिस अधिकारी को देने के लिये लोगों को किया जा रहा जागरूक किया जाना है। इस मौके पर ग्राम प्रधान राकेश कुमार ग्राम रोजगार सेवक विजय कुमार, प्रधान प्रतिनिधि पूर्व प्रधान शरीफ अहमद,इकरार अहमद,डॉ0 शहीम,वसीम खान,इरफान शाह,बदरुद्दीन,हरिराम मौर्या, शब्बीर अहमद,मुनव्वर,सगीर,लल्लन,मोइनुद्दीन, मेराज,हामिद,ज़ाकिर अली,शमीम,चन्दर,जुग्गी लाल,अब्दुल कादिर,अब्दुल समद,उसमान,बच्चन अली शरीफ,सेबू, लच्छि राम,नसीबअली,हरिद्वार सहित कई संभ्रात व्यक्ति मौजूद रहे।

बहराइच से ब्यूरो रिपोर्ट राम कुमार यादव।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने